आज खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच का LIVE स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है और ये मैच शुक्रवार से खेला जायेग। वहीं इस बीच इस पोस्ट एक जरिये हम आपको इस मैच से जुडी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज 18 जून दिन को को खेला जाएगा और ये मैच साउथम्प्टन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत और न्यूजीलैं ड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा और तीन बजे टॉस होगा।

वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 (Star Sports) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देखा जा सकता है साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग आप डीजे हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं।

आपको बता दें, इस मैच में टीम इंडिया की कफ्तानी विराट कोहली करेंगे। वहीं  भारतीय टीम फाइनल को जीतने में सफल रहती है तो वह विराट की कप्तानी में पहली बार आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम करेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया ने गुरुवार को अपने 11 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। इसमें दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है।

भारतीय टीमें इस प्रकार हैं (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो. शमी।

न्यूजीलैंड टीमें इस प्रकार हैं: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग, विल यंग.