कोरोना वायर’स का खत’रा, दुबई के हिं’दू मंदिरों में नहीं मनाई जाएगी होली

New Delhi: कोरोना वाय’रस का ड’र पूरी दुनिया को खौ’फ में रखे हुए हैं, अब हाल ही में खबर आई हैं कि दुबई के मं दिरों में होली के सेलिब्रेशन पर रो’क लगा दी गई है, कोरोना से बचने के लिए मं दिर में हर साल होने वाले होली के सेलिब्रेशन को इस साल नहीं करने का फैसला लिया है। दुबई में कोरोना से बचने के लिए एक दूसरे को रंग नहीं लगाने की सलाह दी गई है।

शिव और कृष्ण दोनों मंदिरों के मैनेजर ने शनिवार को गल्फ न्यूज से बात की और बताया कि कोरोना के निवारक उपायों के लिए प्रार्थना के समय में भक्तों और समुदाय के लोगों की सुर’क्षा के लिए सैनिटा’इजर प्रदान दिए जाएंगे। गुरु दरबार सिंधी शिव मंदिर के हेड मैनेजर गोपाल कोकानी ने कहा, “होली के उत्सव को र’द्द कर दिया गया है। हम दुबई हेल्थ अथॉरिटी के निर्देशों के अनुसार एहतियाती कदम उठा रहे हैं।”

2qa3w46e5rtiy

उन्होंने कहा कि “हमारे पास आमतौर पर होली के पहले दिन गोबर केक जलाने का उत्सव होता है, जो 9 मार्च को होना था। लेकिन हमने पहले ही सभी भक्तों को इस सेलिब्रेशन कैंसिल की सूचना देते हुए एक नोटिस दिया है।” उन्होंने कहा कि रंगों के छिड़काव से प’रहेज करने की सलाह का अर्थ सभी हिं’दू माइंग्रेंट के लिए है।

मर्केंटाइल हिंदू कम्युनिटी ऑफ थाटा के श्रीनाथजी कृष्ण मंदिर के प्रेजिडेंट ललित करणी ने कहा कि 9 और 10 मार्च को होली समारोह सार्वजनिक स्वास्थ्य सुर’क्षा के हित के लिए रद्द कर दिया गया है। “होली उत्सव और ढोल उत्सव जनता के लिए नहीं मनाया जाएगा,” मं’दिर के मैनेजर ने भक्तों को एक नोटि’स में कहा, जो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है।

जानें कोरोना वाय/रस से बचाव के उपाय- सावधा/नी बरतना ही कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर रहे। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें। साथ ही मास्क पहनिए और बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।