क्या पाकिस्तान में लगेंगे जय श्रीराम के नारे? आखिर क्यों अमित शाह ने ममता से पूछा ये सवाल

पश्चिम बंगाल में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं और इन चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी पार्टी पूरी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। वहीं इन चुनाव को जीतने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल  पहुंचे हैं और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में अमित शाह ने चौथी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की और इस रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कहा कि इस बार का बंगाल चुनाव ऐतिहासिक होगा। ममता को गुंडे चुनाव जिताते हैं, उनके दंगा प्रमुख से भाजपा का ब्लॉक प्रमुख लड़ेगा और जीतेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या जय श्रीराम के नारे पाकिस्तान में लगेंगे। शाह ने कहा कि ममता अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रही हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य में केंद्र की योजनाओं को लागू किया जाएगा।

इसी के साथ अमित शाह ने कहा कि चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जय श्री राम बोलेंगी। ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती हैं। उन्होंने पूछा कि अगर बंगाल में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि ‘जय श्री राम’ के नारे को ऐसा बना दिया गया है जैसे कि यह कोई अपराध हो। वह (ममता) इससे अपमानित महसूस करती हैं। हम जानना चाहते हैं क्यों?

वहीं शाह ने ये भी कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी गुंडों के दम पर चुनाव जीतती हैं। इस बार ममता दीदी अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगी। उन्होंने कहा, ममता दीदी ये बंगाल का चुनाव इस बार ऐतिहासिक होने जा रहा है। आपके दंगा प्रमुख गुंडों के सामने मेरी भारतीय जनता पार्टी का बूथ प्रमुख लड़ाई लड़ने वाला है, बूथ का कार्यकर्ता लड़ने वाला है। ममता दीदी, ये लड़ाई आप जीत नहीं सकती क्योंकि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है परिवर्तन करके ही रहेंगे।

गृह मंत्री ने ये भी  कहा कि मोदी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए 115 योजनाएं चला रही है। ममता दीदी इन योजनाओं को रोक रही हैं, इनकी नाकाबंदी कर रही हैं। मोदी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए काम कर रही है, ममता दीदी केवल अपने भतीजे को अगला सीएम बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। ममता दीदी ने किसानों को पीएम मोदी से 6,000 रुपये लेने से क्यों रोका हुआ है? जनता आपको घुसपैठ के मुद्दे पर ही सत्ता से हटाएगी।

आपको बता दें, बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराकर पश्चिम बंगाल की सात पर काबिज होना चाहती है और इन चुनाव के लिए बीजेपी बड़े पैमने पर तैयारी कर रही है।