भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मांसपेशियों की चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा दौरे से बाहर हो गए थे।
भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से ठीक पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाएं है’म’स्ट्रिंग में खिं’चाव आ जाने के कारण उन्हें दौरे से बाहर होना पड़ा था। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के विरुद्ध छह मैचों की डोमेस्टिक व्हाइट बाल सीरीज खेलनी है। जिसमें रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है।
NCA में समय बिता रहें हैं रोहित शर्मा
इस बारे में बीसीसीआई के एक सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि, राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी NCA में टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। अहमदाबाद में 6 फरवरी से पहला एकदिवसीय मैच खेले जाने में अभी 3 हफ्ते का समय बाकी है।
फरवरी में खेली जानी है व्हाइट बाल सीरीज
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। वनडे शुरू सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है। जबकि T20 सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी से होगी।
आपको बता दें कि भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए मांसपेशियों की चोट एक बड़ी समस्या बन चुकी है, जिसके कारण उन्हें साल 2020 21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दो टेस्ट मैचों के साथ-साथ वाइट बाल सीरीज भी छोड़ने को मजबूर किया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने बाकी दो टेस्ट मुकाबलों के लिए सिडनी में 2 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन के बाद टीम में वापसी की थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के मुताबिक टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को “फिट टू प्ले” का प्रमाण पत्र पाने के लिए अनिवार्य रूप से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट के लिए मौजूद रहना पड़ता है। इसके बाद ही सलेक्शन कमेटी को खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में बताया जाता है। विराट कोहली द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़े जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी फिटनेस को बरकरार रखना होगा।