क्रिकेट साउथ अफ्रीका की बेरुखी से आहत फाफ डु प्लेसिस ने उठाया बड़ा कदम, अब इस देश में खेलने का लिया फैसला

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) काफी लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

उस मुकाबले के बाद उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया था।

अब इस सीनियर खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली T20 लीग के लिए ड्राफ्ट में भी जगह नहीं मिली है। ऐसे में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) की अगुवाई करने वाले इस खिलाड़ी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

आपको बताते चलें कि साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करने वाले इस सीनियर खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित T20 लीग में खेलने का फैसला किया है। फाफ डू प्लेसिस इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग आईपीएल और कैरीबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं।

अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में करने का मन बनाया है। इस अफ्रीकी खिलाड़ी को बीबीएल की पर्थ स्कॉरचर्स ने अपनी टीम से जोड़ा है। फाफ डू प्लेसिस को एंटी डोपिंग टेस्ट में फंसे अंग्रेज बल्लेबाज लॉरी इवांस के स्थान पर टीम में जगह दी गई है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में भारतीय युवा बल्लेबाज का गरजा बल्ला, 20 चौके और 1 छक्के की मदद से ठोक दिए 145 रन

इससे पहले फाफ डू प्लेसी को नहीं मिला था खरीदार

गौर करने वाली बात यह है कि अगस्त के महीने में ओवरसीज प्लेयरों के ड्राफ्ट में शामिल किए गए 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में इस खिलाड़ी का नाम था, लेकिन इन्हें किसी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि अब फाफ डू प्लेसी इस लीग का हिस्सा बन चुके हैं।

आपको बताते चलें कि फाफ डू प्लेसिस से पहले कीवी स्टार मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसैल भी किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए थे। इसके बाद इन्हें दूसरे मौके पर टीमों द्वारा खरीदा गया था।

पर्थ स्कॉरचर्स का हिस्सा बनने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा, “पहली चीज जो मेरे दिमाग में आती है कि चार बार की चैंपियन पर्थ। किसी भी खिलाड़ी के लिए जो दुनिया भर में खेलता है, इसका हिस्सा बनना गौरव की बात है। मैं टीम के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं।”

इस साल T20 फॉर्मेट में रहा है कमाल का प्रदर्शन

अगर बात करें फाफ डू प्लेसिस के साल 2022 में किए गए टी-20 फॉर्मेट की प्रदर्शन की तो उन्होंने इस साल बढ़िया प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने साल 2022 में अब तक T20 फॉर्मेट में 31.51 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 1229 रन बनाए हैं।

साल 2022 के आईपीएल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 468 रन और सीपीएल में उन्होंने सेंट लूसिया किंग्स के लिए 332 रन बनाए थे। आपको बताते चलें कि इस खिलाड़ी को बीबीएल में अब तक केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिल सका है।

बीबीएल खेलने वाली पर्थ स्कॉरचर्स की पूरी टीम

एश्टन एगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कूपर कोनोली, फाफ डु प्लेसी, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, पीटर हत्जोग्लू, निक हॉब्सन, जोश इंग्लिस, मैट केली, मिचेल मार्श, टाइमल मिल्स

ये भी पढ़ें- 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऐसे हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट