बाली में था पति, पत्नी दुबई में… कोर्ट आए बिना फैमिली कोर्ट ने ऐसे करवाया दोनों का तलाक

आज कल के जमाने में पति पत्नी का एक दूसरे तलाक लेना बहुत ही कॉमन हो गया है। हाल ही में मुंबई में भी एक शादी शुदा जोड़े ने 40 की उम्र में आपसी सहमति के साथ एक दूसरे तलाक ले लिया है। जाहिर है कि आप भी कई लोगों की तरह से सोच रहे होंगे की आखिर इसंमे नया और खास है? हर रोज कोई ना कोई शादी शुदा जोड़ा तलाक लेता ही है, इसमें क्या खास बता है, तो बता दें कि इस तलाक की खासियत है कि ये तलाक लेने वाले पति और पत्नी कभी कोर्ट आए ही नहीं।

दरअसल ये मामला बांद्रा फैमिली कोर्ट में था, जिसे लड़ने के लिए पति और पत्नी का जोड़ा कभी फैमिली कोर्ट गया नहीं। जब इन दोनों लोगों का तलाक हुआ, उस समय पति टूरिस्ट वीजा पर बाली में था और उसकी पत्नी दुबई में नौकरी कर रही थी।

ीाीैाीैी

इन दोनों लोगों की शादी साल 2002 में स्पेशल मैरिज ऐक्ट के तहत गई थी। आज से तीन साल पहले ही इस शादी शुदा के रिश्ते में मतभेद मनमुटाव आ गया, जिसके बाद से ये दोनों अलग रहने लगे। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौर में कई सारे लोगों की इन लोगों ने भी अपनी शादी शुदा जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया।

इंडियन कॉमर्स एम्बेंसी ने पहले तो पति के डिवोस डॉक्यूमेंट को वैरिफाय करने की ऐप्लीकेशन को खारिज कर दिया था। लेकिन फिर बाद में काफी कोशिशों के बाद एम्बेंसी ने इस काम के लिए अपनी हामी भरी। हालांकि बीच में बाली में कुछ अधिकारियों ने भी इसका अपवाद किया था। लेकिन इन सब के बाद भी उन्होंने मुंबई शहर में मौजूद उनके वकील को तलाक की याचिका और पावर ऑफ अटॉर्नी देने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद जा कर पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी।