ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, पाकिस्तान को हुआ फायदा; जानिए किस पायदान पर पहुंची टीम इंडिया

ICC Test Ranking: पिछले लंबे अरसे से टेस्ट फॉर्मेट में टॉप टीम का दर्जा प्राप्त किए भारतीय टीम अब टेस्ट की टॉप टीम नहीं रह गई है। अब टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने बादशाह हासिल कर ली है।

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद, ICC द्वारा जारी वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला स्थान मिला है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सालाना टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जारी की गई इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। उसके कुल 128 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर टीम इंडिया का नंबर आता है। भारत 119 अंकों के साथ नंबर दो बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया नंबर-1, भारत नंबर- 2 और न्यूजीलैंड की टीम है नंबर- 3

CAP INDIAमालूम हो कि अबकी बार टेस्ट रैंकिंग में मई 2019 से लेकर मई 2021 तक पूरी हो चुकी टेस्ट सीरीज के 50 फ़ीसदी अंको को जगह दी गई है। दूसरी तरफ उसके बाद की सभी सीरीज के पूरे 100 फ़ीसदी पॉइंट शामिल किए गए हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन पर न्यूजीलैंड की टीम है जबकि नंबर चार पर दक्षिण अफ्रीका और फिर नंबर पांच पर पाकिस्तान मौजूद है। पाकिस्तान की टीम के टेस्ट रैंकिंग के कुल 93 अंक हैं।

इस रैंकिंग में सिर्फ एक अहम बदलाव हुआ है। पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के पीछे छोड़ते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। वहीं इंग्लिश टीम अब छठे स्थान पर खिसक गई है। इंग्लैंड टीम 88 अंकों के साथ छठे, 81 रेटिंग पॉंइंट्स के साथ श्रीलंका सातवें, 77 अकों के साथ वेस्टइंडीज आठवें, 51 अंको के साथ बांग्लादेश 9वें और 25 रेटिंग पॉइंट के साथ जिम्बॉब्वे की टीम 10वें नंबर पर है।

ODI रैंकिंग में यह टीम है पहले पायदान पर

nzodi

वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है। जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ 3 अंकों का ही फासला है। दूसरी तरफ नंबर 3 पर काबिज आस्ट्रेलिया और नंबर दो पर काबिज इंग्लैंड के बीच जो 7 अंकों का फासला था वह बढ़कर अब 17 अंकों का हो गया है। टीम इंडिया 105 अंक लेकर एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक पीछे चौथे पायदान पर है।

टी20 में कायम है भारत की बादशाहत

IND 1 MARCH

आईसीसी T20 रैंकिंग में टीम इंडिया के कुल 270 अंक।तो वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम के कुल 265 पॉइंट है। जबकि पाकिस्तान के 261, साउथ अफ्रीका के 253 और ऑस्ट्रेलिया के 251 अंक हैं। यह टीमें क्रमशः तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। उधर, कीवी न्यूजीलैंड 250 अंकों के साथ छठे नंबर पर खिसक गया है।

ये भी पढ़ें- WTC Points Table : दक्षिण अफ्रीका की जीत से बदला समीकरण, जानिए WTC रैंकिग में किस पायदान पर पहुंचा भारत