विश्व कप में भारत खेलेगा पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबला, ICC ने जारी किया पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड क्रिकेट को नियंत्रित करने वाली दुनिया की एकमात्र क्रिकेट संस्था आईसीसी ने साल 2022 में खेले जाने वाले वूमेन वर्ल्ड कप के शेड्यूल को जारी कर दिया है।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा। जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 मार्च को मुकाबला खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेला जाएगा।

8 टीमें लेंगी वर्ल्ड कप का हिस्सा

साल 2022 के इस वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस वर्ल्ड कप के लिए भारत, इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने साल 2017 से साल 2020 के बीच खेली गई आईसीसी वुमन चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीधे क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है।

जबकि टूर्नामेंट की मेजबानी करने के नाते न्यूजीलैंड की टीम को सीधे तौर पर टूर्नामेंट में एंट्री मिलेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हो सकी हैं।

1 75

ये है आईसीसी महिला विश्व कप का पूरा कार्यक्रम

4 मार्च: न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज
5 मार्च: बांग्लादेश vs साउथ अफ्रीका
5 मार्च: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड
6 मार्च: पाकिस्तान vs भारत
7 मार्च: न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश
8 मार्च: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान
9 मार्च: वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड
10 मार्च: न्यूजीलैंड vs भारत
11 मार्च: पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका
12 मार्च: वेस्टइंडीज vs भारत
13 मार्च: न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया
14 मार्च: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड
14 मार्च: पाकिस्तान vs बांग्लादेश
15 मार्च: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज
16 मार्च: इंग्लैंड vs भारत
17 मार्च: न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका
18 मार्च: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज
19 मार्च: भारत vs ऑस्ट्रेलिया
20 मार्च: न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड
21 मार्च: वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान
22 मार्च: भारत vs बांग्लादेश
24 मार्च: साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज
24 मार्च: इंग्लैंड vs पाकिस्तान
25 मार्च: बांग्लादेश vs ऑस्ट्रेलिया
26 मार्च: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान
27 मार्च: इंग्लैंड vs बांग्लादेश
27 मार्च: भारत vs साउथ अफ्रीका
30 मार्च: सेमीफाइनल- 1
31 मार्च: सेमीफाइनल- 2
3 अप्रैल: फाइनल