ICC ODI Ranking : पिछले दिनों भारत ने बेहद ही शानदार अंदाज में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम किया है, जिसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में भी मुनाफा हुआ है।
आईसीसी की ताजा वनडे टीम रैंकिग के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम अब प्वॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर कायम हो गयी है। इसी के साथ भारत ने प्वॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ दिया है। भारत 109 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है, जबकि पाकिस्तान 106 रेटिंग अंकों के साथ चौथे पायदान पर फिसल गया है।
An extra bonus for India after a thrilling series triumph over England.
Details 👇https://t.co/40EhChy9kH
— ICC (@ICC) July 18, 2022
वनडे टीम रैंकिंग में आईसीसी के प्वॉइंट्स टेबर पर टॉप पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिनके पास 128 रेटिंग अंक है, जबकि दूसरे पायदान पर 121 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड ने कब्जा जमा रखा है। वहीं, पाकिस्तान की टीम पर चौथा स्थान खोने का खतरा भी है।
इसकी वजह ये है कि प्वॉइंट्स टेबल के छठे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान से महज सात रेटिंग अंक ही पीछे है। इस वक्त साउथ अफ्रीका इंग्लेंड के दौरे पर है और अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत लोती है, तो साउथ अफ्रीका की टीम छलांग लगा कर चौथे स्थान पर पहुंच सकती है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में प्वॉइंट्स टेबल पर बदलाव संभव है।
ICC ODI Ranking : भारत के पास मौका है आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपनी सफलता को बढ़ाने का
भारत को भी आने वाले दिनों में और सफलता हाथ लग सकती है, क्योंकि टीम इंडिया को भी इस हफ्ते से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारत के पास मौका है आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपनी सफलता को बढ़ाने का।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्हें अपनी अगली वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ रॉटरडैम में खेलनी है, जो अगले महीने आयोजित होगी। ये सीरीज तीन मैचों की होगी, जिसमें जीत हासिल कर पाकिस्तान अपनी लड़खड़ाती जगह को बचाने की कोशिश करेगा।