ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, विराट कोहली से मात्र एक पायदान पीछे Rohit Sharma, जानें ताज़ा अपडेट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसकी वजह से वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रख सके।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने वाले विराट कोहली ने वनडे सीरीज में मिलाजुला प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में कुल 116 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं टॉप पर

विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद वनडे की कप्तानी संभालने के लिए तैयार Rohit Sharma हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल सके थे। इसके बावजूद भी Rohit Sharma ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

विराट कोहली के 836 रेटिंग अंक हैं। वही रोहित शर्मा की 801 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम 873 रेटिंग अंक के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बने हुए हैं। आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की नवीनतम वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में महज 2 भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा 21 स्थान के फायदे के साथ 59वें पायदान पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों में 153 रन बनाए थे।

बीती वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक लगाए थे कोहली ने

02 11 2021 viratkohliani4 22173170

विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली वनडे सीरीज से पहले कप्तानी से हटा दिया गया था। विराट कोहली ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों में 116 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं। भारत के लिए वनडे सीरीज में शिखर धवन ने तीन मैचों में सबसे अधिक 169 रन बनाए हैं। हालांकि टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 0-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

इन खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग

de kock2

साउथ अफ्रीका की बैटर क्विंटन डी कॉक और रासी ven der dussen को आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में खूब फायदा हुआ है। क्विंटन डी कॉक आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप साल 2019 के बाद पहली बार अंतिम- 5 में वापसी करने में कामयाब हुए हैं।

भारत के विरुद्ध बीती वनडे सीरीज में उन्होंने 229 रन बनाए हैं। इस सीरीज के दौरान उन्होंने केपटाउन वनडे मुकाबले में 124 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी। उन्हें इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया। क्विंटन डी कॉक चार पायदान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ven der dussen 10 स्थानों की छलांग से अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग टॉप-टेन में पहुंच गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने बरकरार रखा सातवां स्थान

bumrah odi2 1

वनडे रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है। आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भी काफी फायदे में रहे हैं। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी शीर्ष-20 में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। इसके अतिरिक्त केशव महाराज अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 33 वें पायदान पर हैं।

वहीं, भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 6 विकेट हासिल करने वाले एंडिले फेहलुकवायो 7 पायदान के उछाल के साथ 52 वें स्थान पर हैं। भारत के भुवनेश्वर कुमार चार पायदान से चलकर 22वें स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे पायदान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बौल्ट पहले पायदान पर मौजूद हैं।

ऑलराउंडर्स में इनको हुआ फायदा

Glenn Maxwell

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के फेहलिकवायो तीन स्थान के फायदे के साथ 15 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। T-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेविड मलान तीन पायदान फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। जोस बटलर तीन पायदान नीचे आ गए हैं और इसी के साथ वह टॉप टीम से भी बाहर हो गए हैं। T-20 फॉर्मेट के ऑलराउंडर की लिस्ट में इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर पांचवे नंबर पर है। वहीं, उनसे पहले मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदू हसारंगा हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा हुए फिट, क्या हार्दिक पंड्या की होगी वापसी?