क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी (ICC) ने बीते फरवरी माह के लिए आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नामों ऐलान कर दिया है।
जहां पुरुष क्रिकेटरों के वर्ग में इंग्लैंड के 24 साल के धाकड़ प्लेयर बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Hairy Brook) ने ये पुरस्कार जीता है तो वही महिला क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर एशली गार्डनर (Ashli Gardner) ने ट्रॉफी अपने नाम की है।
यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि साल 2022 की दिसंबर माह में भी इन दोनों खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से नवाजा गया था।
बात अगर करें पुरुष क्रिकेटरों की तो उनमें इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता है तो वहीं, महिला क्रिकेटरों में एशली गार्डनर ने दक्षिण अफ्रीका की ओपन लॉरा वॉलवार्ट और इंग्लैंड की नताली सीवर को छोड़कर आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार जीता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रुक ने ईमान फरवरी में केवल तीन मैच खेले थे। उस दौरान उनके बल्ले से महज़ 6 रन आए थे।
मगर उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। कुल मिलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 329 रन बनाए थे।
आईसीसी का पुरस्कार जीतने के बाद ऐसी है हैरी की प्रतिक्रिया
कुछ ही महीनों में लगातार दो बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने वाले हैरी ब्रुक ने कहा, “कुछ ही महीनों में दो बार यह अवार्ड जीतना एक वास्तविक सम्मान है। मैं अपने साथियों और इंग्लैंड टीमों के प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे अपनी ताकत के अनुसार खेलने के लिए समर्थन दिया।”
एशली गार्डनर हैं काफी खुश
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने बल्ले के दम पर आईसीसी t20 वर्ल्ड कप दिलाने वाली एशली गार्डनर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद काफी खुश हैं। इस खिलाड़ी ने 110 रन बनाने के साथी गेंदबाजी में कमाल करते हुए 10 विकेट भी हासिल किए थे। ऐसे में अब उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ के पुरस्कार से नवाजा गया है।
मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया इस बात का मुझे है खुद पर गर्व
‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने कहा, “उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना।
पिछला महीना महिला क्रिकेट के लिए शानदार रहा है और यह हमारे खेल के लिए रोमांचक समय है। हमारी ऑस्ट्रेलियाई टीम भाग्यशाली है कि उसके पास कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, मुझे खुशी है कि मैं वर्ल्ड कप के दौरान हमारी टीम की सफलता में योगदान देने में सक्षम थी।”