अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार यानी कि 23 मार्च को एकदिवसीय रैंकिंग जारी की है। आईसीसी द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को घाटा हुआ है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शीर्ष पर मौजूद हैं। जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
दूसरी तरफ बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 3 पर पहुंच गए हैं जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान लुढ़ककर चौथे नंबर पर चले गए हैं।
ये खिलाड़ी भी लुढ़के
In the latest @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Player Rankings:
🇿🇦 Batters Quinton de Kock, Rassie van der Dussen and pacer Kagiso Rabada make gains
🇧🇩 Mehidy Hasan soars in all-rounders chartDetails ➡ https://t.co/nLJOeoGJVr pic.twitter.com/u1gNs0oZJU
— ICC (@ICC) March 23, 2022
आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के Rassi ven Der Dussen 2 स्थान के फायदे के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। तो वहीं, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Johnny beyresto) नंबर 7 पर और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) नंबर-8 पर लुढ़क गए हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों को भी 1-1 स्थान का घाटा उठाना पड़ा है। दूसरी तरफ अगर टॉप 10 की बात करें तो इस लिस्ट में एरोन फिंच (Aaron finch), फखर ज़मा(Faqar) और जो रूट (Joe Root) अपने अपने स्थान पर बने हुए हैं।
ये अफ्रीकी गेंदबाज पहुंचा टॉप-10 में
दक्षिण अफ्रीका के पेसर कैगिसो रबाडा (Kagiso rabada) शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच स्थान की ऊंची छलांग के साथ टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
लंबी छलांग के साथ ये अफ्रीकी गेंदबाज नंबर आठ पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नंबर 9 और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज राशिद खान 10 वें स्थान पर लुढ़क गए हैं।
ऑलराउंडर की सूची में रविंद्र जडेजा इकलौते भारतीय
आईसीसी ने वनडे की रैंकिंग जारी करते हुए ऑलराउंडर्स का भी हाल बताया है। एकदिवसीय क्रिकेट के Top -10 ऑलराउंडर की बात करें तो इसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 224 पॉइंट लेकर 10 वें पायदान पर हैं।
दूसरी तरफ बांग्लादेशी गेंदबाज मेहंदी हसन मिराज ने चार स्थान की लंबी छलांग के साथ टॉप-10 में जगह बनाई है। मेहंदी हसन मिराज अब ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-8 पर मौजूद हैं।