इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी ने 24 जनवरी को एक बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने पिछले साल की वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। आईसीसी द्वारा घोषित की गई इस टीम में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस की है।
पाकिस्तान की इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
आईसीसी ने अपनी टीम में कुल चार बल्लेबाजों को, एक विकेट कीपर, 2 ऑलराउंडर, दो फास्ट बॉलर और एक स्पिनर खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।
आईसीसी ने अपनी टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के कंधों। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आईसीसी ने न्यूजीलैंड के टॉम लैथम को टीम में चुना है।
ये भी पढ़ें :सरफराज खान के छोटे भाई ने बल्ले से मचाया कोहराम, ठोक दिया तिहरा शतक, 9 छक्के भी उड़ाए
भारत के यह दो खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में रहे कामयाब
बीते साल में भारत के लिए वनडे फॉर्मेट की क्रिकेट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी दमदार प्रदर्शन पर गौर करते हुए आईसीसी ने उन्हें अपनी इस टीम में चुना है। इस खिलाड़ी ने 17 मुकाबले खेल कर 15 इनिंग्स में 55 से ज्यादा की औसत के साथ 724 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी के बल्ले से पिछले साल 1 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी निकली हैं।
दूसरी तरफ आईसीसी ने तेज गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी जगह दी हैं। इस खिलाड़ी ने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज ने 15 मुकाबले खेल कर कुल 24 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में भारत से श्रेयस अय्यर के साथ मोहम्मद सिराज को चुना गया है।
हालांकि क्रिकेट फैंस को इस बात की हैरानी हुई। टीम इंडिया के दिग्गज प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम ऑफ द ईयर में नहीं चुना गया।
साल 2022 की आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर
बाबर आजम (कप्तान) (पाकिस्तान), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), शाई होप (वेस्टइंडीज), श्रेयस अय्यर (भारत), टॉम लैथम (विकेटकीपर), (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (ऑलराउंडर), मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश), अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद सिराज (भारत), ट्रेंड बोल्ट (न्यूजीलैंड) और एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया)।