आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत आज यानी कि 16 अक्टूबर को हो रही है। इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों की स्क्वायड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। अब आईसीसी ने सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।
अगर इनमें से नजर डालें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर तो आईसीसी ने टीम में रविचंद्र अश्विन (R Ashwin), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)और ऋषभ पंत (Rishabh pant) को टीम में शामिल नहीं किया है।
आईसीसी ने अश्विन को तरजीह ना देकर यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra chahal) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया है। दूसरी तरफ अगर विकेटकीपर की बात की जाए तो आईसीसी ने ऋषभ पंत को दरकिनार करते हुए दिनेश कार्तिक को मौका दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम सुपर -12 चरण में अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगी।
रोहित और राहुल को पारी की शुरुआत का जिम्मा
Who makes it and who misses out? 👀
The likely starting XI for all 16 teams at the ICC Men’s #T20WorldCup 2022 ⬇️https://t.co/ge1EsQmfV6
— ICC (@ICC) October 15, 2022
आईसीसी ने जो टीम चुनी है उसमें रोहित (Rohit Sharma) और राहुल (KL Rahul) पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। जबकि तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम तय किया गया है। आईसीसी ने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को जगह दी है।
हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेगी जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। आपको बताते चलें कि भारत का लगभग कुछ दिनों से ठीक है ऐसा ही बल्लेबाजी क्रम है मगर गेंदबाजों को लेकर अभी भी संशय है।
ये भी पढ़ें- प्रैक्टिस मैच में उभर कर सामने आ रहे भारत के कई युवा खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में निभा सकते हैं अहम भूमिका
स्टैंडबाई से टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
भारतीय टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है जबकि उसके दो दिग्गज गेंदबाज टीम से नदारद हैं। जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है।
जिन्हें आईसीसी ने भी अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन में चुना है। दूसरी तरफ यजुवेंद्र चहल और अक्षर पटेल भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बात करें अगर तेज गेंदबाजों की तो अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार के अलावा हर्षल patel भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को भी आईसीसी ने किया दरकिनार
आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए भारत की जो संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी,विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्पिन गेंदबाज आर अश्विन सहित दीपक हुड्डा पहले मुकाबले के लिए टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
आईसीसी द्वारा चुनी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज हो रहे Prithvi Shaw का गरजा बल्ला, 220 के स्ट्राइक से ठोके 134 रन