टीम इंडिया के लिए हार के बाद एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें थी मगर 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के पहले ही भारतीय टीम सीरीज गंवा चुकी थी। अब आईसीसी ने भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया है।
कप्तान समेत पूरी टीम पर लगा जुर्माना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने भारत के कप्तान केएल राहुल सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें, सीरीज के अंतिम वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया गया है। टीम के खिलाड़ियों की 40-40 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी । आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी इनडीपी क्राफ्ट ने भारत के कप्तान केएल राहुल समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगाया है।
निर्धारित समय में 48 ओवर ही फेंक पाई इंडिया
टीम इंडिया ने निर्धारित समय सीमा के अंदर 48 ओवर फेंके। आईसीसी के नियमानुसार एक और के लिए खिलाड़ियों की 20 प्रतिशत मैच फीस काटी जाती है। वहीं, टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में 2 ओवर देरी से फेंके ऐसे भारतीय टीम के खिलाड़ियों की 40-40 प्रतिशत मैच फीस काटी आएगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार्य संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत टीम इंडिया को दोषी पाया गया है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने की सजा को स्वीकार कर लिया है। इस स्थिति में इस मामले की कोई सुनवाई नहीं होगी। फील्ड अंपायर मराइस इरासमस और बोंगानी जेले, तीसरे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्ड स्टॉक ने टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के चार्जेस लगाए थे।
गौरतलब है भारतीय टीम साउथ अफ्रीका टूर पर पहले खेली गई टेस्ट और अब वनडे सीरीज़ भी हार गई है. टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने पूरी वनडे सीरीज़ में भारत को निराश किया। एक ओर जहाँ तीसरा मैच भारत की झोली में आता दिख रहा था, लेकिन मध्यक्रम तीसरे मैच में भी बुरी तरह लड़खड़ा गया। जिसके कारन टीम इंडिया तीसरा मैच जीतने से चूक गई।