आईसीसी T20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। इस बीच पूर्व खिलाड़ी विश्व कप जीतने को लेकर अपनी भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया को लेकर वेस्टइंडीज के महान पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी की है।
लारा के मुताबिक, भारतीय टीम फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक तो पहुंचने में सफल रहेगी, पर खिताब को अपने नाम करने से चूक जाएगी। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और इशान किशन जैसे बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।”
इन 3 बल्लेबाजों को बताया एक्स फैक्टर
विंडीज के इस पूर्व बल्लेबाज ने स्पोर्ट्स चैनल स्टार स्पोर्ट से बातचीत के दौरान यह जिक्र करते हुए कहा कि, मौजूदा विश्व कप भारत के हारने के लिए है। लेकिन मैं उनको नाक आउट स्टेज में जाते हुए देख रहा हूं। यह उनके ऊपर निर्भर करता है कि वह किस तरह से खुद को आगे लेकर जाते हैं।”
देश के इस महान बल्लेबाज ने टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी बात की उन्होंने कहा सूर्यकुमार यादव ईशान किशन केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी काफी मजबूत दिख रही है।
यह तीनों प्लेयर टीम इंडिया के लिए x-factor साबित हो सकते हैं। ईशान किशन और राहुल ने प्रैक्टिस मैचों में भी काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 51 और कंगारुओं के खिलाफ 39 रनों की इनिंग्स खेली थीं। दूसरी ईशान किशन ने भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें- हार्दिक की फिटनेस पर आया अपडेट, क्या भारत के प्लेइंग XI में होगा बदलाव? कोहली ने दिया जवाब
वार्मअप मैचों में बेहतर खेली थी इंडिया
अगर टीम इंडिया के विश्व कप के अब तक के सफर में बात करें तो टीम इंडिया ने वार्मअप मैच में काफी अच्छा खेल दिखाया था। टीम इंडिया ने अपने दोनों प्रैक्टिस मैच जीते थे। इंग्लैंड को 9 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को भी मात्त दी थी। मगर टूर्नामेंट के मुख्य दौर में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही उसे चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 10 विकेट से गंवाना पड़ा था।
आपको बता दें कि टीम इंडिया का रविवार यानी कि आज शाम 7:30 बजे न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों के लिए ये मैच अहम माना जा रहा है। क्योंकि जो भी इस मैच में हारेगा उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे संभवत बंद हो जाएंगे।