ICC T20I Rankings : आईसीसी मेंस की रैंकिंग जारी होने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में नंबर 2 के बल्लेबाज के तौर पर टूर्नामेंट खेलने उतरेंगे।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) 861 रेटिंग अंक लेकर टॉप पर बने हुए हैं, जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 838 रेटिंग अंक रविवार यानी कि 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में में दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले खुद को दूसरे नंबर पर बरकरार रखा है।
Rohit, राहुल और कोहली भी हैं अपनी जगहों पर कायम (ICC T20I Rankings)
44* days and counting
Mohammad Rizwan has retained his number 1 spot in the ICC T20I rankings
–
838 – SKY
808 – Babar Azam
777 – Aiden Markram
773 – Devon Conway #ICCRankings #MohammadRizwan pic.twitter.com/eXYbblDID7— Team Muhammad Rizwan (@TeamRizwan_) October 19, 2022
भारत के T20 के उपकप्तान केएल राहुल 13 वें और पूर्व कप्तान विराट कोहली 15वें के अलावा कप्तान रोहित शर्मा 16वें पर कायम है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम और न्यूजीलैंड के डेयोन कन्वे से पहले नंबर तीन पर कायम है।
बात करें अगर टॉप टेन की तो उसमें न्यूजीलैंड के केवल एक खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स की रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रंखला में दमदार प्रदर्शन करते हुए 13 पायदानों की बढ़त के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11, अश्विन को किया बाहर
शाकिब अल हसन हैं टॉप पर (ICC T20I Rankings )
Bangladesh captain SHAKIB AL HASAN will enter the ICC Men’s T20 World Cup on top of the world after he was elevated to the No.1 spot for all-rounders on the latest ICC Men’s T20 Player Rankings!#ICCRankings #T20WorldCup2022 #T20WorldCup #ICC #ICCT20WorldCup2022 pic.twitter.com/Bmxn2qZzfQ
— Marziul Rafi (@_marziul_) October 19, 2022
वही ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या 173 रेटिंग अंक लेकर छठे स्थान पर कायम हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश की T20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन टॉप ऑल राउंडर के तौर पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे।
उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पहले स्थान से रिप्लेस किया है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया था।
गौरतलब है कि बॉलर्स की जो लिस्ट आई है उसमें टॉप टेन में अधिक बदलाव नहीं देखने को मिला है। अफगानिस्तान के मुजीबुर रहमान 2 स्थान की उछाल के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं और साउथ अफ्रीका के केशव महाराज एक स्थान के फायदे के साथ आठवें पर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें- ICC World Cup : आईसीसी का बड़ा खुलासा, इस देश में खेले जाएंगे 2023 और 2025 के वर्ल्ड कप