ICC Ranking: केएल राहुल ने लगाई 18 पायदान की लंबी छलांग, जसप्रीत बुमराह को भी फायदा, जानिए ताजा रैकिंग

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरियन में अपने प्लेयर ऑफ द मैच प्रयास के बाद आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में बल्लेबाजों के बीच 31 वें स्थान पर पहुंचने के लिए 18 स्लॉट की झलांग लगाई।

राहुल और मयंक को ICC रैंकिंग में हुआ फायदा

images 2022 01 05T150818.425

राहुल, जिनका प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ आठवां स्थान है, जो उन्होंने नवंबर 2017 में हासिल किया था, पहली पारी में 123 रन बनाए और मयंक अग्रवाल (60) के साथ 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। अग्रवाल ने अपने योगदान के लिए एक स्थान का सुधार किया और 11 वी रैंकिंग में पहुँच गए है। प्जबकि अजिंक्य रहाणे बुधवार को किए गए नवीनतम अपडेट में दो स्थान ऊपर 25 वें स्थान पर हैं और इसमें प्रत्येक सप्ताह मंगलवार तक पूरे होने वाले सभी मैच शामिल हैं।

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी भी ICC रैंकिंग में आगे

IMG 20220105 150508 830

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी रैंकिंग में ऊपर आने वाले अन्य भारतीय हैं। मैच में पांच विकेट लेकर बुमराह तीन पायदान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। शमी ने पहले मैच में आठ विकेट लिए थे। उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ और वह 17वें स्थान पर पहुंचे। जबकि अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए है।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान की रैंकिंग में भी आया सुधार

images 2022 01 05T150706.631

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर दूसरी पारी में 77 रनों की पारी के बाद दो पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि टेम्बा बावुमा 52 और नाबाद 35 रन के स्कोर से 16 पायदान के फायदे से 39वें स्थान पर हैं।

रबाडा और लुंगी एनगिडी को भी हुआ फायदा

images 2022 01 05T150738.040

सात विकेट हासिल करने वाले कगिसो रबाडा एक स्थान की बढ़त के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 16 स्थान की छलांग लगाई और मैच में आठ विकेट लेकर सूची में 30वें स्थान पर हैं। नवोदित बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सेन ने 97वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले केएल राहुल, धोनी की बराबरी की मगर रहाणे से रह गए पीछे