अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, ICC ने बुधवार (30 मार्च) को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट की नवीनतम रैंकिंग जारी की है। गौर करें अगर टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) की तो इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के सिर पर टेस्ट फॉरमैट की टॉप टेन रैंकिंग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
छह पायदान की लंबी छलांग के साथ 7वें पर पहुंच गए उस्मान ख्वाजा (ICC Test Ranking)
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) ने टेस्ट रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाते हुए अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इस कंगारू खिलाड़ी ने 6 स्थान उछलकर टेस्ट की सातवीं रैंकिंग प्राप्त की है।
अगर बात करें उनके हालिया प्रदर्शन की तो उन्होंने पाकिस्तान टूर पर तीन टेस्ट मुकाबले खेल कर 2 सेंचुरी बनाई थी। इसके अलावा वो दो बार नर्वस नाइंटीज के फेर में फंसे थे।
Major changes in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings for Tests and ODIs 👀
More ➡️ https://t.co/MsmAFEH2gG pic.twitter.com/5Cr3GbWccp
— ICC (@ICC) March 30, 2022
Team India के कप्तान और पूर्व कप्तान को हुआ इतना नुकसान
जबकि तकरीबन 28 महीनों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट वनडे और टी20 में शतक लगाने के लिए जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट 5 फॉर्मेट में एक स्थान लुढ़ककर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऐसे में अगर उन्हें एक और अंक का नुकसान होता है तो वह टॉप टेन से बाहर हो जाएंगे। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी एक स्थान फिसले हैं। वे अब टेस्ट में नंबर-8 पर पहुंच चुके हैं। उनको भी टॉप टेन से बाहर होने का डर सताने लगा है।
दूसरी तरफ अगर टेस्ट रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) और आर अश्विन (R Ashwin) टॉप – 5 में बरकरार हैं।
आर अश्विन नंबर दो पर और जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर बने हुए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गेंदबाजों की रैंकिंग में अधिक बदलाव नहीं देखने को मिला है।
ODI Ranking पर डालें एक नजर
अगर वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग पर गौर किया जाए तो टॉप 10 की लिस्ट में अधिक बदलाव नहीं हुए हैं। पाक सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam ul hak) टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वे दो स्थान की उछाल के साथ 10 वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
दूसरी तरफ इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Johny Beyrestro) भी दो स्थान के फायदे के साथ नंबर 6 पर पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप टेन में नंबर -2 पर बने हुए हैं। और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 1 स्थान ऊपर चढ़कर नंबर 4 पर पहुंच गए हैं।
TOP -10 में जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीय
एक भी उसी गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप टेन में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। वे 679 अंक लेकर चौथे नंबर पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में सबसे ऊंची छलांग कंगारू स्पिनर एडम जांपा (Adam jampa) ने 6 स्थानों की लगाई है। अब वह 9 वें नंबर पर आ गए हैं।
दूसरी तरफ बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन चार पायदान की उछाल के साथ टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आठवें नंबर पर मौजूद हैं।