ICC Test Ranking :आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत पाकिस्तान (Pakistan) की सरजमी पर मेजबान और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 115 रनों से शानदार जीत दर्ज की है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जीतते ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने का भारत का सपना टूट गया है। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।
टीम इंडिया को अपना अगला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड (England) के खिलाफ जुलाई माह में खेलना है। ऐसी स्थिति में कंगारू टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी लंबे समय तक पहले स्थान पर बरकरार रहेगी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले ड्रा छूटे थे, जबकि आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को मेहमान आस्ट्रेलिया के हाथों 115 रनों की हार के साथ सीरीज 1-0 से गवानी पड़ी है।
ऐसे में नंबर एक पर पहुंच सकती थी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच संपन्न हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के पहले पायदान पर पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
दूसरी तरफ अगर तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर छूटता तो टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन सकती थी और पाकिस्तान की टीम अगर इस सीरीज में एक भी मुकाबला जीतने में सफल होती तो भारत शीर्ष पर पहुंच सकता था।
लेकिन पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट सीरीज का एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम मुकाबला जीतकर पहले पायदान पर काबिज है।
आईसीसी Test रैंकिंग में पहले पर ऑस्ट्रेलिया, छठे पर है पाकिस्तान
आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। जबकि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अधिक अंतर नहीं नजर आ रहा है।
शीर्ष पर कायम ऑस्ट्रेलिया की टीम के कुल 119 अंक हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया के 118 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गंवाने वाली पाकिस्तान की टीम के 93 अंक हैं। 93 अंक लेकर पाकिस्तान की टीम छठे पायदान पर है। न्यूजीलैंड की टीम नंबर तीन पर है। कीवी टीम के कुल 115 अंक हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर और दक्षिण अफ्रीका पांचवें पायदान पर है।
नंबर वन बनने की भारत की राह हुई कठिन
टीम इंडिया अब सीधे जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबला खेलेगी। इस मुकाबले को जीतना भारत के लिए कठिन होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड की टीम डोमेस्टिक कंडीशन का फायदा उठाते हुए भारत को एकमात्र टेस्ट में मात देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही है। जबकि कंगारू टीम को श्रीलंका के विरुद्ध उसकी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में माना जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका की टीम को उसकी सरजमीं पर हराने में कामयाब होगी।