ICC ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टेस्ट टीम, रोहित शर्मा समेत इन 3 भारतीय को मिली जगह, देखें लिस्ट

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। आईसीसी (ICC) की इस बेस्ट टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारत के टी-20 और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को इस टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में जबकि ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया है।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन भी आईसीसी की इस टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि हाल ही में टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले विराट कोहली इस टीम में जगह नहीं बना सके। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईसीसी बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया गया है।

केन विलियमसन बनाए गए आईसीसी (ICC) की बेस्ट टेस्ट टीम के कैप्टन

kane bat

साल 2021 में आईसीसी (ICC) टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया था। जहां न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को पराजित किया था। इस दौरान न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन संभाल रहे थे। अब आईसीसी ने उन्हें आईसीसी की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है।

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। ऐसे में उन्हें आईसीसी की बेस्ट टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई है। जबकि साल 2021 में बल्ले से निराश करने वाले विराट कोहली इस टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

ICC की Best Test Team में इन देशों के खिलाड़ियों को मिली जगह

rohit test1

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा चुनी गई बेस्ट टेस्ट टीम में 3 खिलाड़ी भारत से, 3 पाकिस्तान से, 2 खिलाड़ी न्यूजीलैंड से, 1इंग्लैंड से, 1श्रीलंका से और 1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से चुना गया है।

आईसीसी (ICC) की इस टीम में सलामी बल्लेबाजी का भार श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और भारत के टेस्ट उप कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर डाला गया है। मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया के मारनस लबुशाने और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रखा गया है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर साल 2021 बेहतरीन गुजरा। इस दौरान उन्होंने 15 टेस्ट मैच खेलकर सबसे अधिक 1708 रन बनाए।

पाकिस्तान के फवाद आलम को रखा गया नंबर 6 पर

fawad

पाकिस्तान के बल्लेबाज सहवाग आलम को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया है। केन विलियमसन को टीम का कप्तान घोषित किया गया है। वहीं, भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिली है।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया को ब्रिसबेन में ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में नाबाद शतक भी जड़ा था। भारत के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

इन गेंदबाजों को मिली टीम में जगह

kyle jeminsonआईसीसी (ICC)(ICC) की बेस्ट टेस्ट टीम में न्यूजीलैंड के काईल जेमिसन, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के हसन अली को भी टीम में जगह दी गई है। जबकि स्पिनर गेंदबाज के रूप में भारत के आर अश्विन को टीम में चुना गया है।

पाकिस्तान के हसन अली ने 8 टेस्ट खेलते हुए 41 और शाहीन अफरीदी 9 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं। जबकि आर अश्विन ने भारत के लिए साल 2021 में टेस्ट में सबसे अधि क 54 विकेट लिए हैं। इसके लिए उन्होंने 9 टेस्ट मैच खेले हैं। और न्यूजीलैंड के काईल जेमिसन ने पांच टेस्ट खेलकर 27 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

ICC Test Team : दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, काइल जेमिसन, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, Pant को भी फायदा; देखें पूरी लिस्ट