U19 World Cup: कौशल तांबे ने बाउंड्री पर लपका कमाल का कैच, शतक से चूके जेम्स रियू; देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच ICC U19 विश्व कप 2022 फाइनल के दौरान कौशल तांबे एक शानदार कैच लपका, जिसकी चारों तरफ खूब वाहवाही हो रही है। दरअसल जिस वक्त इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स रियू 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी कौशन तांबे बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए जेम्स रियू को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

गेंद पहले तो कौशल तांबे के हाथ से छूटती हुई दिखाई दी लेकिन उन्होंने कैच खत्म करने के लिए सही समय पर आगे छलांग लगाकर अच्छा प्रदर्शन किया।

ICC U19 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है भारतीय टीम

images 47 2

चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण, भारत आईसीसी अंडर -19 पुरुष विश्व कप 2022 में सबसे अच्छी टीम दिखी है। शनिवार को नॉर्थ साउंड में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में दिनचर्या समान थी। जहां भारत ने कमाल की गेंदबाजी की। साथ ही उनकी फील्डिंग भी कमाल रही। जिसका उदाहरण कौशल तांबे द्वारा लिया कैच रहा।

रवि कुमार ने भारत को दिलाई शुरुआती सफलता

भारत शुरू से ही अपने खेल में शीर्ष पर था क्योंकि रवि कुमार ने एक बार फिर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। युगांडा के खिलाफ ग्रुप चरणों में नाबाद 162 रन बनाने वाले राज अंगद बावा ने चार तेज विकेट लेकर इंग्लैंड को 20 ओवर के अंदर 6 विकेट पर 61 रन पर ला खड़ा किया। राज ने इस मैच में अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया।

कौशल तांबे ने लपका शानदार कैच

हालाँकि, जेम्स रियू इंग्लैंड के लिए तब खड़े हुए जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चट्टान की तरह खड़ा रहा और इंग्लैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और गेंदबाजों को बचाव के लिए रन दिए।

44वें ओवर में जादू का पल आया। 95 रन पर बल्लेबाजी करते हुए जेम्स रियू ने रवि कुमार की एक छोटी गेंद को हवा में मारा, जिसके बाद कौशल तांबे ने एक नाटकीय अंदाज में कैच पूरा करते हुए डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर बाजी मार ली। एक समय के लिए लगा था कि उनके हाथ से ये कैच छूट जाएगा पर उन्होंने शानदार तरीके से आगे छलांग लगा कर ये कैच पूरा किया।