ICC Women’s World Cup: भारत की हार के बाद वेस्‍टइंडीज टीम ने जमकर मनाया जश्‍न, जानिए वजह

ICC Women’s World Cup: एक तरफ जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत भारतीय क्रिकेट फैंस को सुखद अनुभव प्रदान कर रही है तो दूसरी तरफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीम इंडिया की हार ने वेस्टइंडीज की टीम को जश्न मनाने का मौका दे दिया है। आखिरकार ऐसा क्यों हुआ इसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि साउथ अफ्रीका की टीम ने एक बेहद करीबी मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के एक गेंदबाज द्वारा लास्ट और में फेंकी गई एक नो बाल भारतीय टीम के लिए घातक साबित हुई।

टीम इंडिया के मुकाबला हारने के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। सेमी फाइनल में पहुंचने की खुशी में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने जमकर जश्न मनाया। इस कैरेबियाई टीम ने मुकाबला शुरू होने से पहले ही भारत की हार के लिए प्रार्थना की थी। हुआ भी वेस्टइंडीज की महिला टीम के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 3 विकेट से हराकर इंडिया के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के सपने को चकनाचूर कर दिया।

Team India के हारने से वेस्टइंडीज को मिली सेमीफाइनल में एंट्री (ICC Women’s World Cup)

wi women

न्यूजीलैंड की धरती पर खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हारने पर टीम इंडिया अंतिम – 4 लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

भारत के मुकाबला गवाने के साथ वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। जिसके बाद कैरेबियाई महिला टीम ने होटल में खूब जश्न मनाया। भारत की हार पर जश्न मनाते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दी और एक दूसरे को गले लगाते देखी गई। जिसका वीडियो वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्विटर पर साझा किया है।

7 मुकाबलों में 3 जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

wi womensआईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में भारत पर साउथ अफ्रीका के जीत दर्ज करने पर वेस्टइंडीज की टीम की खिलाड़ियों ने होटल में ही जश्न मनाना शुरू किया। अगर बात करें वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में पहुंचने की सफर की तो उसने न्यूजीलैंड,इंग्लैंड और बांग्लादेश को मात देकर 7 मैचों में 7 अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच लीग चरण का एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। इस मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक अंक प्रदान किया गया था। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका,इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।

3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 30 मार्च को वेलिंगटन में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 31 मार्च को क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। और महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।