Women’s World Cup: टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल, इन 2 ही तरीकों से क्वालीफाई कर पाएगी मिताली ब्रिगेड

Women’s World Cup: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की महिला की न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। बीते दिन वेस्टइंडीज के विरुद्ध लीग चरण का मुकाबला बारिश के चलते रद्द किया जा चुका है। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक प्रदान किया गया।

1 अंक मिलने के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम के कुल 9 अंक हो गए हैं और अब उसे अपना अंतिम लीग मैच इंडिया के विरुद्ध खेलना है। ध्यान देने वाली बात की है क्या भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज टीम इंडिया की हार के लिए दुआ मांगेंगी।

sa w semiआपको बता दें कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच रद्द हुए मुकाबले से साउथ अफ्रीका की टीम को 1 अंक और 1 अंक वेस्टइंडीज की टीम को मिला है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम के अब कुल 9 अंक हो गए हैं। 9 अंक होने पर दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

अगर बात करें अब तक क्वालीफाई करने वाली टीमों की तो साउथ अफ्रीका से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम -4 में जगह बना चुकी है।

कैरिबियाई महिला टीम के लीग चरण के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज की महिला टीम के सात मुकाबलों में सात अंक हैं। 7 अंकों के साथ वेस्टइंडीज की महिला टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ इंग्लैंड (England) की महिला टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर और टीम इंडिया (Team India) पांचवे पायदान पर है।

अगर रनरेट के लिहाज से बात करें तो इंग्लैंड की टीम भारत से बेहतर स्थिति में है। इन सबके अलावा इंग्लैंड की टीम के पक्ष में एक जो सबसे अच्छी बात है, वह है कि उसका अंतिम लीग मुकाबला कमजोर बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम से है।

सेमीफाइनल में कैसे मिलेगी Team India को एंट्री, ये हैं दो रास्ते (Women’s World Cup)

IND WO 1

सेमीफाइनल में एंट्री के लिए भारत के पास दो ही रास्ते हैं। बता दें, अंक तालिका में नंबर चार पर मौजूद टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी मजबूत नजर आ रही दक्षिण अफ्रीका से है। ऐसे में भारत को साउथ अफ्रीका को हर हाल में मात देनी होगी। अगर साउथ अफ्रीका से हार मिली तो वो महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।

वहीं अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला अंतिम लीग मुकाबला रद्द हो जाता है, जिस तरह साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। ऐसी स्थिती भारत के अंतिम मुकाबले में भी हो गया तो टीम इंडिया के 7 अंक हो जाएंगे,  हालांकि टीम इंडिया का नेट रनरेट वेस्टइंडीज से बेहतर रहेगा और वो सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी।

…तो ऐसे में रन रेट करेगा मैटर

ind w sa w

बता दें, 27 मार्च यानी कि रविवार को होने वाले दोनों मुकाबले में से पहला मुकाबला बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। दोनों ही मुकाबले अंतिम चार में पहुंचने के लिए टीमों के लिए निर्णायक हैं।

मान लीजिए अगर बांग्लादेश की इंग्लैंड की टीम को हरा देती है और दूसरी तरफ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के हाथों हार जाती है तो दोनों टीमों के बराबर बराबर यानी कि 6-6 अंक हो जाएंगे। जबकि मेजबान न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान की टीम को बहुत बड़े अंतर से मात देने में सफल होती है तो कीवी टीम के भी 6 अंक हो जाएंगे और फिर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का फैसला नेटरन रेट के आधार पर होगा।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप अंतिम चार के मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मैच 30 मार्च जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 31 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके बाद 3 अप्रैल को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग; टाॅप पर बाबर आजम, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल