ICC Women’s World Cup: मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मंगलवार (22 मार्च) को शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 110 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था।
इस जीत के साथ, भारत ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा है क्योंकि अब वे ग्रुप चरण के अपने अंतिम गेम में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने की ओर अग्रसर हैं।
ICC Women’s World Cup पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसका भारत
Which teams will claim the final two spots in #CWC22? 🤔 pic.twitter.com/KWtaal7t8y
— ICC (@ICC) March 24, 2022
भारत को अब तक खेले गए छह मैचों में तीन हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसकी तीन जीत एनआरआर के मामले में बड़ी रही है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मैच के पहले भारत तीसरे स्थान पर था।
पर गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों के बाद, भारत तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गया। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश के कारण ड्रा रहा वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर अपने NRR में सुधार कर लिया है।
इन तीन समीकरण के तहत भारत की हो सकती है सेमीफाइनल में एंट्री
समीकरण 1 : साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीत कर
अगर भारत साउथ के खिलाफ मैच जीत जाता है, तो उसे दो और अंक मिलेंगे और उसकी संख्या आठ हो जाएगी और वेस्टइंडीज को पछाड़कर वह सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में अगर इंग्लैंड अपना अगला मैच जीतती भी है तो भारत टॉप 4 में बनी रहेगी।
समीकरण 2 : अगर बारिश के कारण भारत का अंतिम मैच हो जाता है रद्द
अगर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका बारिश के कारण नहीं होता है तो भारत सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। भले ही वे वेस्ट इंडीज के साथ सात अंकों के साथ टाई करेंगे, एनआरआर के मामले में भारत वेस्टइंडीज से आगे है, और इस प्रकार मिताली राज की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी।
समीकरण 3 : अगर भारत दक्षिण अफ्रीका से हारता है तो इंग्लैंड को बांग्लादेश से बड़े अंतर से हारना होगा
यदि उपरोक्त दो स्थितियां भारत के पक्ष में काम नहीं करती हैं, तो मिताली की टीम को बस इंतेजार करना होगा कि बांग्लादेश इंग्लैंड के बड़े अंतर से हरा पाए। यदि बांग्लादेश इंग्लैंड को अच्छे अंतर से हराता है, तो उसका एनआरआर नीचे आ जाएगा और भारत इस प्रकार टॉप 4 में पहुँच जायेगा।