Womens World Cup: रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को दी 6 विकेट से मात, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

न्यूजीलैंड की धरती पर खेले जा रहे ICC Womens World Cup के एक मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थी।

ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 277/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कंगारू कप्तान ने खेली शानदार पारी (ICC Womens World Cup)

meg langing

ICC Womens World Cup के 18 वें मुकाबले में कंगारू की टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से रौंद दिया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऐसे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। कंगारू टीम के लिए इस मैच में कप्तान मेग लैंगिंग (Meg Lainging) ने सर्वाधिक 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि कंगारू कप्तान 3 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गईं।

भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई कठिन, ऑस्ट्रेलिया पहुंची

ICC Women's World Cup

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। कंगारू टीम अब तक इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेल कर पांचों में जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कुल 10 अंक हो गए हैं।

10 अंकों के साथ अंक तालिका में ये टीम शीर्ष पर है। जबकि टीम इंडिया ने अपना लगातार 3 मुकाबला गंवाया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 2 मुकाबले जीत चुकी है जबकि तीन में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में टीम इंडिया 4 अंकों के साथ नंबर 4 पर है।

दूसरी तरफ अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल का सफर तय करना है तो उसे अपनी शेष बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। अब भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना अगला मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी जबकि इंडिया को अपना आखिरी मुकाबला 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेलना है।

ये भी पढ़ें- IND W vs PAK W: मिताली राज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर