ICC Women’s World Cup: जिस ‘No Ball’ की वजह से भारत हुआ विश्व कप से बाहर, जानिए उस पर कप्तान मिताली की प्रतिक्रिया

ICC Women’s World Cup: आईसीसी महिला विश्व कप में अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलते हुए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के हाथों 3 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिश की मगर कामयाब नहीं हो सकी। लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा भी समय आया जब टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी अफ़्रीका की टीम पर भारी पड़ रही थी मगर मुकाबले के अंतिम ओवर में 1 नो बाल ने भारतीय महिला टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

गेंदबाज की एक गलती से पलट गई बाजी

2 187

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे 2022 के वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 275 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। साउथ अफ्रीका की टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे।

अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने ओवर की पहली 4 गेंदों पर 4 रन बना लिये इस दौरान उसका एक विकेट भी गिरा। मगर जब दक्षिण अफ्रीका की टीम को आखिरी की 2 गेंद पर 3 रन की दरकार थी उसी दौरान Mignon du Preeze लांग आन पर लपक ली गई।

मगर उसके बाद मालूम पड़ा कि मुकाबले का अंतिम ओवर डालने वाली दीप्ति शर्मा एक गलती कर बैठी। दीप्ति शर्मा ने जिस गेंद पर Mignon du Preeze को कैच आउट कराया था वो गेंद नो बाल हो है। इसी के बाद साउथ अफ्रीका ने भारत को मुकाबले में मात दे दी।

कप्तान मिताली राज ने गेंदबाज दीप्ति द्वारा नो बाल फेंकने पर कहा कुछ ऐसा (ICC Women’s World Cup)

mitali3

मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान मिताली राज (Mitali Raj) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दीप्ति शर्मा द्वारा फेंकी गई No Ball को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“कहीं न कहीं, नो-बॉल भारत के पक्ष में काम नहीं कर रही है।

मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच याद आ रहा है। उसमें भी आखिरी ओवर में ऐसा कुछ हुआ था, लेकिन मुझे लगता है कि दीप्ति एक बैटर और गेंदबाज के रूप में, वह आखिरी कुछ वनडे मुकाबले नहीं खेली हैं।

इसके बावजूद उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की, वह असाधारण थी। वह भारत और विदेश में खेलने का अपना सारा अनुभव लेकर आईं। झूलन गोस्वामी की मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी मजबूत होती है। लेकिन इस मैच में उनकी जगह दीप्ति खेलीं और उन्हें पता था कि फाइनल ओवर में कैसे गेंदबाजी करते हैं।”

ये भी पढ़ें- IPL: 2008 से 2021 तक इन खिलाड़ियों के नाम रही आईपीएल पर्पल कैप, देखिए पूरी लिस्ट