ICC Women’s World Cup: न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women’s World Cup) में अब तक टीम इंडिया कुल 4 मुकाबले खेलकर 2 में जीत और 2 में हार का स्वाद चख चुकी है। ऐसे में 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है। अंग्रेजों के खिलाफ हार मिलने के बाद टीम इंडिया के लिए अंतिम-चार में पहुंचने की राह आसान नहीं है।
मगर अब भी टीम इंडिया अंतिम-चार में पहुंच सकती है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपनी शेष बचे ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में जीत करनी होगी। भारत बांग्लादेश के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर सकता है, मगर उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष करना पड़ सकता है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अभी तक नहीं हारी हैं।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) की प्वाइंट्स टेबल में कंगारू टीम एक के बाद एक 4 मुकाबले जीतकर शीर्ष पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के 4 मुकाबलों में 8 अंक हैं । वही नंबर-2 पर मौजूद साउथ अफ्रीका की टीम 3 मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल कर चुकी है।
इंडिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज 4-4 मैच खेल कर 2 जीत दर्ज करके क्रमशः तीसरे, चौथे और 5 वें पायदान पर हैं। इन टीमों के खाते में 4-4 अंक हैं मगर रन रेट के लिहाज से भारतीय टीम न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से आगे है।
ये है टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा समीकरण (ICC Women’s World Cup)
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का लीग चरण खत्म होने के बाद पॉइंट टेबल में ऊपर से चौथे स्थान तक रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 और दक्षिण अफ्रीका एक के बाद एक 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है। इन दोनों टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है। जबकि शेष बचे दो स्थानों के लिए भारत न्यूजीलैंड इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
मान लीजिए इंडिया अपनी बचे तीनों मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो ऐसी स्थिति में उसके 10 अंक हो जाएंगे और वो आराम से सेमीफाइनल का सफर तय करने में कामयाब रहेगी। मगर इस बात की संभावना कम ही हैं। ऐसा करने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक टीम को हराना आवश्यक होगा। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब होता है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
इन टीमों के बीच हो सकते हैं सेमीफाइनल के मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों का अंतिम-4 में पहुंचना तय माना जा रहा है जबकि पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। विंडीज ने अपने शुरुआती मुकाबले काफी कम अंतर से जीते थे मगर बाद में वे 2 मैच बड़े अंतर से गवां चुकी है।
विंडीज की टीम अब टूर्नामेंट में बांग्लादेश, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। इन 3 मुकाबलों में से वेस्टइंडीज की टीम 2 मुकाबले आसानी से अपने नाम कर सकते हैं मगर वह 8 पॉइंट के साथ अंतिम-4 की रेस में बनी रह सकती है।
न्यूजीलैंड की टीम के 2 जीत के साथ 4 अंक हैं। और उसके शेष तीन मुकाबले साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ होने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो इंग्लैंड की टीम अंतिम-4 की रेस से बाहर हो जाएगी।
ऐसे में कीवी टीम की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड के जीतने की स्थिति में न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो जाएगी और उसे अफ्रीका के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा।
बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की राह कठिन (ICC Women’s World Cup)
बांग्लादेश की टीम अंतिम-4 की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। लेकिन उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है ना के बराबर हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट में अपने शेष बचे चारों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। इस दौरान बांग्लादेश की टीम का सामना भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगा।
ऐसे में पाकिस्तान बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम अंतिम-4 की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।