आईसीसी (ICC) द्वारा जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC World Cup Super League) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बांग्लादेश की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर हराकर इतिहास रच दिया है।
बांग्लादेश की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है। दक्षिण अफ्रीका को कड़ी शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप सुपरलीग (ICC World Cup Super League) अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के साथ कई अन्य टीमों को भी पीछे छोड़ दिया है।
TOP पर पहुंचा बांग्लादेश
Bangladesh are now top of the ICC Men’s Cricket World Cup Super League table 🔝
A lookback at their #CWCSL journey 👉 https://t.co/VJ5E2jq1Y9 pic.twitter.com/FWH1Z77PLN
— ICC (@ICC) February 26, 2022
अब बांग्लादेश वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC World Cup Super League) की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गया है। बांग्लादेश की टीम ने अब तक 18 मुकाबले खेल कर 12 जीत के साथ सबसे अधिक 120 पॉइंट प्राप्त किए हैं। जबकि इस अंक तालिका में नंबर दो पर इंग्लैंड काबिज है। भारत इस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
बांग्लादेश के हाथों सीरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम की हालत पतली हो गई है। अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9वें पायदान पर पहुंच गई है। बात करें अगर पाकिस्तान की तो इस टीम की हालत काफी खराब है। पाकिस्तान की टीम 40 अंक लेकर दसवें नंबर पर है।
ऐसा है वर्ल्ड कप में 10 टीमों के पहुंचने का समीकरण
साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें से 8 टीमें सुपर लीग के जरिए प्रवेश करेंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि मेजबान भारत सहित शीर्ष की 7 टीमें वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर प्रवेश करेंगे। जबकि बाकी बची 2 टीमें क्वालीफायर खेलकर वर्ल्ड कप में प्रवेश करेंगी। यह क्वालीफायर साल 2023 में जिंबाब्वे में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें से बाहर होने वाली 5 टीमों को क्वालीफायर राउंड में खेलकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।
वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत ऐसे दिए जाते हैं टीमों का अंक
वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC World Cup Super League) की शुरुआत 30 जुलाई 2020 से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज से हुई थी। वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत 13 टीमें 8 सीरीज खेलेंगे। इसमें से उन्हें 4 घरेलू सरजमीं पर और 4 सीरीज विदेशी जमीन पर खेलनी होंगी।
प्रत्येक टीम को एक सीरीज में तीन मुकाबले खेलने हैं। और प्रत्येक मैच जीत के लिए टीम को 10 अंक प्रदान किए जाते हैं। दूसरी तरफ अगर मैच टाइ या नतीजा रहता है तो दोनों टीमों को समान यानी कि 5-5 अंक प्रदान किए जाएंगे।