ICC WTC Points Table: वर्तमान में श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के अंतर्गत दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की मेजबानी बांग्लादेश की टीम कर रही है।
सीरीज का पहला मुकाबला चट ग्राम में 19 मई को खत्म हुआ है। हालांकि, इस मुकाबले में किसी भी टीम को जीत नहीं नसीब हुई है। यानी कि यह मुकाबला ड्रॉ रहा है। जिसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद भी जो टीम पहले जहां पर थी वह उसी स्थान पर काबिज है।
TOP पर है कंगारुओं का कब्जा
ICC World Test Championship 2021-23 की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम शीर्ष पर है। कंगारू टीम अब तक अपने 75% मुकाबले जीत चुकी है। जबकि दूसरी तरफ नंबर दो पर दक्षिण अफ्रीका की टीम काबिज है।
साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने 71.43 प्रतिशत जीत के अंक हासिल किए हैं। जबकि WTC की अंक तालिका में नंबर तीन पर टीम इंडिया (Team India) का कब्जा है। भारतीय टीम ने अपने खेले गए मुकाबलों 58.33 जीत के प्रतिशत अर्जित किए हैं। इंडिया के बाद नंबर चार पर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम बरकरार है। पाकिस्तान की टीम के 52.38 विन परसेंटेज हैं।
श्रीलंका से ड्रॉ खेलने के बाद बांग्लादेश के विन परसेंटेज में आई कमी
दरअसल, बांग्लादेश की टीम का अभी तक जीत का प्रतिशत 50 था मगर श्रीलंका के खिलाफ ड्रा खेलने के बाद बांग्लादेश के विन परसेंटेज में कमी दर्ज की गई है।
बांग्लादेश की टीम का विन परसेंटेज 50 से घटकर 46.67 पर आ गया है। और बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में नंबर पांच पर बनी हुई है। जबकि नंबर 6 पर 38.89 विन परसेंटेज के साथ कीवी टीम बरकरार है। नंबर 7 पर 35.71 विन परसेंटेज के साथ कैरेबियाई टीम है।
इसके बाद नंबर आठ पर 19.05 विन परसेंटेज के साथ बांग्लादेश की टीम है। जबकि नंबर 9पर इंग्लैंड की टीम है। जिस की जीत का प्रतिशत महज 12.5 फीसदी ही है। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 2 में बरकरार टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।