इन दिनों आइसलैंड क्रिकेट (Iceland cricket) के ट्विटर पेज पर एक अलग रोमांच देखने को मिल रहा है। यहां पर दुनिया के अलग-अलग देशों की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम चुनी जा रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) की भी सर्वकालिक श्रेष्ठ टीम चुनी गई।
आइसलैंड क्रिकेट (Iceland cricket) द्वारा चुनी गई इस टीम में कई नाम फैंस को हैरान कर रहे हैं। दरअसल ऐसा क्यों है?
Resuming our series on best ever XIs, today it’s the Indian Test team:
Gavaskar
Sehwag
Dravid (c)
Tendulkar
Hazare
MS Dhoni (w)
Kapil Dev
Ashwin
Kumble
Srinath
Bumrah12th man: Kohli
13th man: Chandrasekhar
14th man: Jadeja
15th man: Z Khan
16th man: Laxman
17th man: H Singh— Iceland Cricket (@icelandcricket) April 11, 2022
हम आपको बताते हैं कुछ महीनों पहले टीम की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि उन्हें 12 वें खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह मिली है। जबकि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज MS Dhoni को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग की पारी का आगाज
आइसलैंड क्रिकेट (Iceland cricket) ने जो भारत की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है। उस टीम की ओपनिंग का जिम्मा पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दिया गया है।
वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को रखा गया है। इस टीम की खास बात यह है कि ‘द वाल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को टीम का कप्तान भी चुना गया है।
इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह दी गई है और नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए विजय हजारे को चुना गया है। Team India की सर्वकालिक टेस्ट टीम की विकेटकीपिंग का जिम्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किए जाने वाले धोनी के हाथों में है। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और आर अश्विन को टीम में स्थान मिला है।
ऐसी होगी Team India की टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की गेंदबाजी
Team India की सर्वाधिक टेस्ट टीम में आइसलैंड क्रिकेट (Iceland cricket) में बतौर स्पिनर अनिल कुंबले को जगह दी है। अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो इस टीम में जसप्रीत बुमराह और जवागल श्रीनाथ स्थान पाने में कामयाब हुए हैं।
दूसरी तरफ 12वें खिलाड़ी के रूप में Team India के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली को टीम में रखा गया है, 13 वें खिलाड़ी के तौर पर चंद्रशेखर को जगह मिली है, 14 वें खिलाड़ी के रूप में रविंद्र जडेजा,15 वें खिलाड़ी के तौर पर जहीर खान, 16 वें खिलाड़ी के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण और 17वें खिलाड़ी के लिए हरभजन सिंह का सिलेक्शन किया गया है।