पन्नो पर देखा जाए तो इस साल Delhi Capitals की टीम आईपीएल में सबसे बेहतरीन टीम नजऱ आ रही है। जहां उनके पास डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ जैसे बेहतरीन सालामी बल्लेबाज है वहीं ऋषभ पंत जैसा पिंच हिटर इतना ही नहीं अक्षर और शार्दुल के रूप में उनके पास बेहतरीन आल राउंडर भी मौजूद है।
अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) , तो आईपीएल 2022 जीतने की बन सकती है प्रबल दावेदार
1. पृथ्वी शॉ
इस युवा आक्रमक बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया गया था। पृथ्वी को सेटल होने में ज्यादा समय नहीं लगता और वह पहली ही गेंद से आक्रमक रुख अपनाते है। उनके नाम 53 आईपीएल में 1305 रन है जो 145 की भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से आये है।
2. डेविड वार्नर
पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को दो विनाशकारी सलामी बल्लेबाज मिले हैं। वार्नर भी आक्रामक तरीके से खेलते हैं। टूर्नामेंट के आगामी संस्करण में, प्रशंसक कई मौकों पर पावर प्ले में दिल्ली कैपिटल्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख पाएंगे। वार्नर के पास 150 आईपीएल का अनुभव है।
3. मिशेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के इस बेहतरीन बल्लेबाज से टीम के मिडिल आर्डर को बड़ी मजबूती मिलेगी। मार्श ने अब तक 21 आईपीएल खेले है जिसमें 225 रन बनाए है। मार्श पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 7वे नम्बर पर बल्लेबाजी करते थे पर जबसे उन्होंने नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करना शुरू किया है उनके लिए चीजें बदल गई है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप कब दौरान उनके बल्ले से शानदार 43 की औसत से 215 रन आये।
4. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत जो की टीम के कप्तान भी होंगे, एक बल्लेबाज, एक कप्तान और एक विकेटकीपर के तौर पर टीम की जिम्मेदारी उठाएंगे। ऋषभ पंत एक फिनिशर का रोल भी अदा कर सकते है यहां तक कि वह पिंच हिटिंग कर आखिरी के ओवरों में शानदार रन बना सकते है।
5. सरफराज खान
सरफराज खान ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान वह एक दोहरा शतक भी लगा चुके है। यह छोटे कद का बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम का कद छोटा करने का दमखम रखता है। उनके नाम 40 आईपीएल में 441 रन है जो करीब 138 की स्ट्राइक रेट से आये है।
6. रोवमन पॉवेल
कैरिबियन टीम के इस बल्लेबाज ने हाल ही में अपनी ताकत दिखाई थी जब उन्होंने भारत के खिलाफ 36 गेंदों पर68 रन बनाए थे। पॉवेल ने अभी तक 39 टी20I खेले है जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 619 रन बनाए है साथ ही 4 विकेट भी लिए है। वह मुश्किल में टीम के लिए एक दो ओवर भी डाल सकते है।
7. ललित यादव
एक ओवर में छह छक्के मारना किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन दिल्ली के इस युवा क्रिकेटर ललित यादव ने ये कारनामा दो बार किया है। नजफगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए एक टी20 मैच में ललित यादव ने स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के जड़े थे।
उन्होंने केवल 46 गेंदों में 130 रन बनाए जिसमें 13 छक्के और 9 चौके शामिल थे। इस आयोजन से पहले, उन्होंने फिरोज शाह कोटला में डीडीसीए टी20 लीग के दौरान एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे। इतना ही नहीं उनके गेंदबाजी के आंकड़े भी प्रशंशनीय है।
8. अक्षर पटेल
ये आल राउंडर को टीम द्वारा रिटेन किया गया था। भारतीय मैदान में अक्षर के आंकड़े शानदार रहें है। आईपीएल में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद होगी। शानदार गेंदबाजी के साथ साथ वह थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते है। वह अभी तक 109 आईपीएल खेल चुके है और 953 रन बना चुके है और 95 विकेट भी अपने नाम कर चुके है।
9. शार्दुल ठाकुर
पहले चेन्नई के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज को इस साल दिल्ली ने खरीदा वह एक ओवर में दो से अधिक विकेट लेने के लिये जाने जाते है। खतरनाक दिख रही पार्टनशिप को आसानी से तोड़ सकते है। उनके नाम 61 आईपीएल में 67 विकेट है।
10. मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश का ये गेंदबाज डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते है। 63 टी20I में उनके नाम 87 विकेट है जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। इतना ही नहीं 38 आईपीएल में भी वह 38 विकेट हासिल कर चुके है। ODI में भी उनके नाम 5 फाइव विकेट हॉल है।
11. चेतन सकरिया
एनरिक नॉर्टजे के खेलने में अभी भी संशय बना हुआ है माना जा रहा है कि अभी वह हिप इंजरी से रिकवर नहीं हुए है। ऐसे में चेतन उनके स्थान पर गेंदबाजी कर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। उनके नाम 14 आईपीएल में 14 विकेट है। उन्होंने अपनी तेज गति गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।