अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी धोनी की टीम CSK, तो IPL 2022 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार

आईपीएल 2021 में एक ठोस ओपनिंग यूनिट वाली टीमों में से एक के रूप में, सीएसके अब एक नए ओपनिंग कॉम्बो की तलाश में होगा क्योंकि फाफ को RCB द्वारा खरीद लिया गया था।

1. रुतुराज गायकवाड़

images 52

आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप होल्डर पर धोनी ने हमेशा विश्वास जताया है। ऐसे में उनका ओपनिंग करना तय है। उनके ओपनिंग करने से टीम को एक अच्छी शुरुआत मिलेगी। उनके नाम 22 आईपीएल में 839 रन है। इतना ही नहीं इस युवा बल्लेबाज के नाम आईपीएल में एक शतक भी है।

2. डेवोन कॉनवे

images 61

कीवी का ये बल्लेबाज निश्चित तौर पर फाफ के विकप्ल के तौर पर रुतुराज के साथ बल्लेबाजी करंगें। जिस तरह की फॉर्म में वह हाल में चल रहे है ऐसे में कॉनवे के सालामी बल्लेबाज के रूप में उतरने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी। उनके नाम 17 टी20I परियों में 50 से भी ऊपर की औसत से 602 रन है।

3. रॉबिन उथप्पा

216582 uthappa

नंबर 3 पर अनुभवी रॉबिन उथप्पा के होने से टीम को स्थिरता मिलेगी। रॉबिन के पास आईपीएल के अच्छा खासा अनुभव है। वह मुश्किल परिस्थितियों में घबराए बिना अच्छी बल्लेबाजी करते है। उन्होंने आज तक 193 आईपीएल खेले है जिसमें 4772 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 130 के ऊपर रहा है।

4. मोइन अली

images 53

इस खिलाड़ी को पहले से ही टीम द्वारा रिटेन किया गया था। अली अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाते है। हाल फिलहाल में उन्होंने लीग मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम 34 आईपीएल में 146 को स्ट्राइक रेट से 666 रन है। साथ ही बतौर गेंदबाज भी वह कमाल है। आईपीएल में अभी तक वह 16 विकेट चटका चुके है।

5. अंबाती रायुडू

images 54

इस अनुभवी बल्लेबाज को एक बार फिर चेन्नई के लिए खेलने का मौका मिलेगा। मुश्किल समय में रायडू हमेशा टीम के काम आए है। उनके पास भी अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने कुल 175 आईपीएल में 3916 रन बनाये है।

6. रवींद्र जडेजा

images 56

भारत के सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर में से एक जडेजा हाल में श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में दिखे। जहां उन्होंने फिनिशर का रोल अदा किया साथ ही वक़्त आने पर विकेट भी लिए। जेडजा की टीम में मौजूदगी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। जडेजा ने आज तक 200 आईपीएल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 2386 रन बनाए है साथ ही 127 विकेट भी लिए है।

7. एमएस धोनी

images 62

धोनी बल्ले से कुछ खास कर नहीं पा रहें है। पर बतौर विकेटकीपर और कप्तान उनसे अच्छी गेम की समझ कोई नहीं रखता है। जिस तरह से वह अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते है कप्तान के तौर ओर उसने बेहतर विकल्प हाल फिलहाल में किसी भी टीम के पास मौजूद नहीं है। उनके पास 220 आईपीएल मैचों का अनुभव है।

8. शिवम दुबे

images 64

लेफ्ट हाथ के बल्लेबाज और राइट हैंड के मीडियम तेज गेंदबाज शिवम ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदेशन किया है। उन्होंने 69 टी20 में 1020 रन बनाए है साथ ही 33 विकेट भी लिए है। वह आसानी से 4 ओवर गेंदबाजी कर सकते है। साथ ही टीम के लिए अहम रन भी जोड़ सकते है।

9. दीपक चाहर

images 57

इस तेज गेंदबाजी आल राउंडर के लिए टीम ने काफी बड़ी बोली लगाई। दीपक के टीम में होने से न केवल उनकी गेंदबाजी यूनिट मजबूत नज़र आएगी बल्कि टीम की बल्लेबाजी को भी गहराई मिलेगी। चाहर ने यूं तो 63 आईपीएल खेले है जिसमें उन्हें केवल 12 में बल्लेबाजी का मौका मिला है। इसमें उन्होंने 79 रन बनाए है। उनके नाम आईपीएल में 59 विकेट भी है।

10. क्रिस जॉर्डन

images 58

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को उनके टी20 अनुभव के हिसाब से चेन्नई टीम में लिया गया है। जॉर्डन ने 102 टी20 में आज तक 114 विकेट लिए है। जॉर्डन अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज है।

11. एडम मिलने

images 59

न्यूज़ीलैंड के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास आईपीएल के तो ज्यादा अनुभव नहीं है। पर उन्होंने काफी टी20 मैच खेवे है। 128 टी20 मैचों में उन्होंने 25 की औसत से 139 विकेट लिए है। मिलने लगातार तेज गति की गेंदे फेंक सकते है। आज तक उनकी सबसे तेज गेंद 153.2 k/hr की थी जो वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में फेंकी गई थी।