GT vs RR: अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी Gujarat Titans तो जीत सकती है IPL 2022 का खिताब

आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला है। जहां गुजरात के लिए ये पहला आईपीएल है वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल खिताब जीत था।

अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी Gujarat Titans तो जीत सकती है आईपीएल 2022 का खिताब

1. शुभमन गिल

images 11 5

पारी की शुरुआत करने निश्चित तौर पर शुभमन गिल आयेंगे। इस आईपीएल में शुभमन का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। 15 मैचों में उन्होंने 438 रन बनाए है, ये रन 136 की स्ट्राइक रेट से आए है और इस दौरान उनके नाम 4 अर्धशतक है। गिल को गुजरात टाइटंस ने ड्राफ्ट पिक में टीम का हिस्सा बनाया था

2. ऋद्धिमान साहा

images 12 4

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस आईपीएल कुछ शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है। साहा ने 10 मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए है। टीम को अपने दोनो सलामी बल्लेबाज से अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी।

3. मैथ्यू वेड

images 14 3

यूं तो वेड का ये आईपीएल सफर अच्छा नहीं गया। पर टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। तब उनके बल्ले से रन निकले, पहले क्वालीफर के दौरों वेड ने अच्छी बल्लेबाजी की। टीम उनके साथ बनी रहेगी। उन्होंने 9 मैचों में 149 रन बनाए हैं। उनके अपने पहले आईपीएल अर्धशतक की तलाश होगी।

4. हार्दिक पांड्या

images 15 2

टीम के कप्तान के लिए ये आईपीएल बेहतरीन रहा। जहां बतौर कैप्टन वह सबसे बेहतर साबित हुए वहीं उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की। साथ ही वह गेंदबाजी करते भी नज़र आए। 14 मैचों में उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए है। साथ ही उन्होंने टीम के लिए 5 विकेट भी लिए।

5. डेविड मिलर

images 16 1

क्वालीफायर वन के स्टार रहें डेविड मिलर एक मैच विनर साबित हो रहें है। उन्होंने टीम के लिए 15 मैचों में 140 की भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं। टीम की जीत में उनका अहम योगदान हो सकता है।

6. राहुल तेवतिया

images 17 1

मुश्किल घड़ी में टीम के हमेशा काम आने वाले राहुल का प्लेइंग इलेवन में होना काफी जरूरी हैं। राहुल ने टीम को ऐसे मौके में जीत दिलाई है जब दूर दूर तक जीत की कोई उम्मीद नहीं थी। राहुल को पिंच हिटर के रूप में जाना जाता है। तेवतिया ने इस आईपीएल में 12 पारियों में लगभग 148 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं साथ ही वह कुछ ओवर भी करवा सकते है।

7. राशिद खान

images 18

राशिद खान को उनकी गेंदबाजी के लिए तो जाना ही जाता है पर इस आईपीएल में उन्होंने टीम को बल्ले से भी जीत दिलाई है। राशिद ने 8 पारियों में 200 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 91 अहम रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम 18 विकेट भी है। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 7 से भी कम की औसत से रन दिए है।

8. रवि श्रीनिवासन साई किशोर

images 19

साई किशोर को यूं तो ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले पर जितना भी उन्होंने खेला उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। वह बीच में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रनों पर अंकुश लगा रहे है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है। उन्होंने 4 मैच खेले जिसमे 4 विकेट लिए।

9. लौकी फर्गुसन

images 20

तेज गति से गेंद करवाने के लिए जाने जाने वाले लौकी ने भी टीम के लिए अहम समय पर विकेट चटकाए है। उनकी गति से अक्सर बल्लेबाज असहज महसूस करते है। 12 मैचों में उनके नाम 12 विकेट है।

10. यश दयाल

images 21

इस युवा गेंदबाज ने इस साल के आईपीएल में सबको प्रभावित किया है। यश न केवल शुरुआत में विकेट निकाल रहें है बल्कि डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी कर रहें है। उनके नाम 8 मैचों में 10 विकेट है। अगर यश एक बार फिर शुरुआती विकेट निकालते है तो गुजरात की टीम जीत की और अग्रसर हो सकती है।

11. मोहम्मद शमी

images 22

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक शमी के लिए भी ये आईपीएल अच्छा रहा है। शमी अगर फॉर्म में होते है तो उन्हें खेलना न मुमकिन हो जाता है। टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके नाम 15 मैचों में 19 विकेट है।

ये भी पढ़ें- 3 वजह, Gujarat Titans आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की है सबसे प्रबल दावेदार