आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला है। जहां गुजरात के लिए ये पहला आईपीएल है वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल खिताब जीत था।
अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी Gujarat Titans तो जीत सकती है आईपीएल 2022 का खिताब
1. शुभमन गिल
पारी की शुरुआत करने निश्चित तौर पर शुभमन गिल आयेंगे। इस आईपीएल में शुभमन का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। 15 मैचों में उन्होंने 438 रन बनाए है, ये रन 136 की स्ट्राइक रेट से आए है और इस दौरान उनके नाम 4 अर्धशतक है। गिल को गुजरात टाइटंस ने ड्राफ्ट पिक में टीम का हिस्सा बनाया था
2. ऋद्धिमान साहा
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस आईपीएल कुछ शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है। साहा ने 10 मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए है। टीम को अपने दोनो सलामी बल्लेबाज से अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी।
3. मैथ्यू वेड
यूं तो वेड का ये आईपीएल सफर अच्छा नहीं गया। पर टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। तब उनके बल्ले से रन निकले, पहले क्वालीफर के दौरों वेड ने अच्छी बल्लेबाजी की। टीम उनके साथ बनी रहेगी। उन्होंने 9 मैचों में 149 रन बनाए हैं। उनके अपने पहले आईपीएल अर्धशतक की तलाश होगी।
4. हार्दिक पांड्या
टीम के कप्तान के लिए ये आईपीएल बेहतरीन रहा। जहां बतौर कैप्टन वह सबसे बेहतर साबित हुए वहीं उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की। साथ ही वह गेंदबाजी करते भी नज़र आए। 14 मैचों में उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए है। साथ ही उन्होंने टीम के लिए 5 विकेट भी लिए।
5. डेविड मिलर
क्वालीफायर वन के स्टार रहें डेविड मिलर एक मैच विनर साबित हो रहें है। उन्होंने टीम के लिए 15 मैचों में 140 की भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं। टीम की जीत में उनका अहम योगदान हो सकता है।
6. राहुल तेवतिया
मुश्किल घड़ी में टीम के हमेशा काम आने वाले राहुल का प्लेइंग इलेवन में होना काफी जरूरी हैं। राहुल ने टीम को ऐसे मौके में जीत दिलाई है जब दूर दूर तक जीत की कोई उम्मीद नहीं थी। राहुल को पिंच हिटर के रूप में जाना जाता है। तेवतिया ने इस आईपीएल में 12 पारियों में लगभग 148 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं साथ ही वह कुछ ओवर भी करवा सकते है।
7. राशिद खान
राशिद खान को उनकी गेंदबाजी के लिए तो जाना ही जाता है पर इस आईपीएल में उन्होंने टीम को बल्ले से भी जीत दिलाई है। राशिद ने 8 पारियों में 200 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 91 अहम रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम 18 विकेट भी है। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 7 से भी कम की औसत से रन दिए है।
8. रवि श्रीनिवासन साई किशोर
साई किशोर को यूं तो ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले पर जितना भी उन्होंने खेला उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। वह बीच में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रनों पर अंकुश लगा रहे है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है। उन्होंने 4 मैच खेले जिसमे 4 विकेट लिए।
9. लौकी फर्गुसन
तेज गति से गेंद करवाने के लिए जाने जाने वाले लौकी ने भी टीम के लिए अहम समय पर विकेट चटकाए है। उनकी गति से अक्सर बल्लेबाज असहज महसूस करते है। 12 मैचों में उनके नाम 12 विकेट है।
10. यश दयाल
इस युवा गेंदबाज ने इस साल के आईपीएल में सबको प्रभावित किया है। यश न केवल शुरुआत में विकेट निकाल रहें है बल्कि डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी कर रहें है। उनके नाम 8 मैचों में 10 विकेट है। अगर यश एक बार फिर शुरुआती विकेट निकालते है तो गुजरात की टीम जीत की और अग्रसर हो सकती है।
11. मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक शमी के लिए भी ये आईपीएल अच्छा रहा है। शमी अगर फॉर्म में होते है तो उन्हें खेलना न मुमकिन हो जाता है। टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके नाम 15 मैचों में 19 विकेट है।