IPL 2022 में कोलकाता नाइट – राइडर्स (Kolkata Knight Riders) एक नए कप्तान के साथ तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। पिछले आईपीएल में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
अगर टीम इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरती है Kolkata Knight Riders तो IPL 2022 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार –
1. वैंकटेश अय्यर
अय्यर ने केकेआर के लिए आईपीएल 2021 में 10 मैचों में 370 रन बनाए। यह काफी हद तक शीर्ष क्रम पर उनकी आतिशबाजी बैटिंग के कारण था जिसने केकेआर (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया। उन्होंने सीजन में चार अर्द्धशतक बनाए, जिनमें से एक फाइनल में आया। केकेआर निश्चित रूप से शीर्ष क्रम में अय्यर को मौका देगी।
2. सुनील नारायण
सुनील को भी टीम द्वारा रिटेन किया गया था। वह न केवल बेहतरीन गेंदबाज है बल्कि सलामी बल्लेबाज के रूप में भी कमाल कर चुके है। उनके नाम 134 आईपीएल में 954 रन है। जो 160 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से आये है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लागये है। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में अभी तक 143 विकेट भी लिए है। जिसमें 7 बार 4 से अधिक विकेट शामिल है।
3. श्रेयस अय्यर
Kolkata Knight Riders के नए कप्तान श्रेयस अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे है। टी20I में उन्होंने हाल में ही लगातार 3 अर्धशतक लगा कर अपने फॉर्म में होने का सबूत दिया है। उनके नम्बर तीन में खेलने से टीम की बैटिंग को मजबूती मिलेगी। उनके नाम 87 मैच में 2375 रन है। जिसमें 16 अर्धशतक शामिल है।
4. नीतीश राणा
राणा एक बार फिर Kolkata Knight Riders के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। अभी तक उन्होंने अपने टीम के लिए मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। 2021 के आईपीएल में भी उनके बल्ले से 17 मैचों में 383 रन आये थे। उन्होंने अभी तक कुल 77 आईपीएल खेले है जिसमें 13 अर्धशतक की मदद से 1820 रन बनाए।
5. शेल्डन जैक्सन
भारत के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को KKR द्वारा खरीदा गया। शेल्डन ने अभी तक 65 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 1511 रन बनाए है।
हाल ही में उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वैसे कोलकाता के पास सैम बिललिंग्स के रूप में एक और विकेटकीपर का विकल्प है। पर हाल फिलहाल में वह फॉर्म में नहीं है। ऐसे में टीम शेल्डन का रुख कर सकती है।
6. आंद्रे रसल
वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम द्वारा रिटेन किया गया था। ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कभी भी गेम का रुख पलट सकता है। रसल ने अभी तक 84 आईपीएल में टीम के लिए 178 की स्ट्राइक रेट से 1700 रन बनाए है। साथ ही 72 विकेट भी लिए है। वह टीम के लिए अक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
7. मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी में गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी की भी काबिलियत है। नबी ने अभी तक 17 आईपीएल में 180 रन बनाए है और 13 विकेट लिए है। आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले है। पर अपनी राष्ट्रीय टीम में उन्होंने टी20I में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें 87 टी20I में 1539 रन और 73 विकेट शामिल है।
8. पैट कम्मिन्स
ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंदर खिलाड़ी को खरीदने के लिए Kolkata Knight Riders को काफी मेहनत करनी पड़ी। ये खिलाड़ी इस समय टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में नम्बर 1 पर स्थित है। 37 आईपीएल में उनके नाम 38 विकेट और 317 रन है। वह KKR की तेज गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
9. उमेश यादव
वैसे तो टीम के पास टिम सऊदी के रूप में एक बेहतरीन गेंदबाजी विकल्प है पर टीम में केवल 4 विदेशी खिलाड़ियों की जगज की वजह से उमेश को प्लेइंग इलेवन में उतारना टीम के लिए बेहतर रहेगा। उमेश के पास आईपीएल के अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने कुल 121 आईपीएल खेले है जिसमें 119 विकेट लिए है।
10. वरुण चक्रवर्ती
रिटेन किये गए एक और खिलाड़ी मिस्ट्री स्पिनर वरुण का आईपीएल का साफर अब तक शानदार रहा है। उन्होंने कई बार टीम को अपने अकेले के बलबूते पर जीत दिलाई है। 31 आईपीएल में उनके नाम 36 विकेट है। जिसमें एक 5 विकेट हॉल शामिल है।
11. शिवम मावी
राइट हैंडेड इस तेज गेंदबाज ने अभी तक कुल 25 आईपीएल खेले है जिसमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए है। शिवम मावी इस बात का प्रतिनिधित्व करते हैं कि भारत तेज गेंदबाजी के क्षेत्र में कितनी दूर आ गया है। 2018 ICC U19 विश्व कप को उठाने वाली टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य, मावी 140 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से आराम से गेंद डाल सकते है।