इस बार के आईपीएल में दो में से एक नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) आईपीएल जीतने के इरादे से उतरेगी। हाल में ही हुई मेगा नीलामी में उन्होंने काफी शानदार खिलाड़ी साइन किये है।
अगर लखनऊ टीम (Lucknow Super Giants) इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरती है तो IPL 2022 जीत की प्रबल दावेदार बन सकती है
1. केएल राहुल
केएल राहुल आईपीएल में हमेशा से ही शानदार रहें है। जिसके चलते वह आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उभरे, जब लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने उन्हें 17 करोड़ के ड्राफ्ट पिक्स के तौर पर खरीदा। केएल राहुल टीम के कप्तान है। 2108 से वह हर सीजन में 550 से ऊपर रन बना रहे है। उनके नाम 94 मैचों में 47 की औसत से 3273 रन है।
2. क्विंटन डी कॉक
मुम्बई फ्रेंचाइजी के इस सलामी बल्लेबाज को खरीद लखनऊ ने एक तरह से आईपीएल 2022 में सबसे ताकतवर सालामी जोड़ी बना ली है। एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के अलावा वह एक बेहतरीन बल्लेबाज भी है। उनके नाम 77 आईपीएल में 2256 रन है।
3. एविन लुइस
लुइस अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। 21 आईपीएल मैचों में उन्होंने 138 की स्ट्राइक रेट से 581 रन बनाए हैं। उनकी मौजूदगी लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के जीत की उम्मीदों को और पंख दे सकती है।
4. मनीष पांडे
इस भारतीय बल्लेबाज ने हैदराबाद की टीम को कई बार अपनी बल्लेबाजी से मुश्किल से निकला है। उनके पास आईपीएल का काफी अनुभव है। उन्होंने 157 आईपीएल खेले है। जिसमें उन्होंने 3560 रन बनाए है।
5. मार्कस स्टोइनिस
मार्कस को बतौर ड्राफ्ट पिक पहले ही साइन कर लिया गया था। ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से ही कारगर है। 56 मैचों में उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए है साथ ही 30 विकेट भी लिए है।
6. दीपक हूड्डा
पंजाब के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज ने इस साल भारतीय टीम में भी अपना डेब्यू किया है। लखनऊ की टीम (Lucknow Super Giants) ने 5.75 करोड़ में उन्हें साइन किया है। 80 मैचों में उन्होंने 785 रन बनाए है और 9 विकेट लिए है।
7. जैसन होल्डर
वेस्टइंडीज के ये आल राउंडर छोटे प्रारूप में हमेशा कमाल करता आया है। चाहे विकेट लेना हो या पिंच हिटिंग करनी हो। वह हमेशा ही बहेतरीन रहे है। इसी कारण उन्हें 8.75 की बड़ी राशि मे खरीदा गया। उनके नाम 26 आईपीएल में 189 रन और 35 विकेट है।
8. क्रुणाल पंड्या
इस आल राउंडर के टीम में रखने से लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Super Giants) की बल्लेबाजी को गेहराई मिलेगी। क्रुणाल बेटिंग तो करते ही है साथ ही अच्छे गेंदबाज भी है। 84 आईपीएल में उनके नाम 1143 रन और 51 विकेट है। होल्डर के साथ वह भी फिनिशर की भूमिका निभाने का दमखम रखते है।
9. आवेश खान
दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आवेश को भी लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Super Giants) द्वारा खरीदा गया। डेथ ओवर में आवेश काफी कारगर रहते है। आवेश खान को 10 करोड़ की बड़ी राशि देकर साइन किया गया। जो उनका महत्व बताता है। 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे।
10. अंकित राजपूत
राइट हाथ के इस मीडियम पेसर ने अभी तक 29 आईपीएल खेले है जिसमें उनके नाम 24 विकेट है। इतना ही नहीं अपने करियर में खेले कुल 87 मैचों में 105 विकेट लिए है। उनकी स्लोवेर गेंद बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने का दम खम रखती है।
11. रवि बिश्नोई
पहले भी राहुल के नेतृत्व में खेलने वाले इस गेंदबाज के लिए ये साल काफी अच्छा रहा। जहां पहले उन्हें बतौर ड्राफ्ट पिक रखा गया। बाद में उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20I में डेब्यू भी किया। 23 आईपीएल में उनके नाम 24 विकेट है।
इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी लखनऊ की टीम (Lucknow Super Giants) तो होगी आईपीएल 2022 की प्रबल दावेदार :
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, मनीष पांडेय, मारकस स्टोनस, दीपक हुड्डा, जैसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत , रवि बिश्नोई।