टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) को साल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने 27 करोड रुपए देकर खरीदा है।
आरपीएसजी ग्रुप (RPSG GROUP) की मालिकाना हक वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अपने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। और उसने नीलामी में 19 खिलाड़ी खरीदे हैं। ऐसे में लखनऊ की स्क्वाड में कुल 24 खिलाड़ी हो गए हैं।
आईपीएल की हिस्ट्री में रिकॉर्ड 27 करोड रुपए में खरीदे गए ऋषभ पंत को फ्रेंचाइजी अपना कप्तान भी नियुक्त कर सकती है। पिछले आईपीएल सीजन में कप्तानी करने वाले केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड 27 करोड रुपए में अपने साथ जोड़ा है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के टीम का खिलाड़ी बुरी तरह फ्लाॅप, 28 साल के धुरंधर ने उड़ाए 5 छक्के, शाकिब अल हसन की टीम जीती
ऐसे में कयास जा रहे हैं कि आरपीएसजी ग्रुप के मालिकाना हक वाली लखनऊ की टीम के अगले कप्तान ऋषभ पंत होंगे। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लखनऊ की टीम की कप्तानी कर चुके हैं। सबसे महंगे खिलाड़ी की तौर पर लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को 27 करोड रुपए में खरीदा था।
जबकि निकोलस पूरन को 21 करोड रुपए दिए हैं। फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन को रिटेन किया है। बड़ी रकम पाने वाले ऋषभ पंत और निकोलस पूरन हर हाल में प्लेइंग 11 में शामिल रहेंगे तो दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के T20 इंटरनेशनल कैप्टन मिचेल मार्श पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
जबकि उनके साथ देने के लिए कप्तान पंत एडेन मार्क्रम पर भरोसा जता सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सीजन में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत लखनऊ के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।
नंबर – 4 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं तो वही डेविड मिलर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे।
अगर प्लेइंग इलेवन में हरफनमौला खिलाड़ियों की बात करें तो शाहबाज अहमद और अब्दुल समद बेहतर विकल्प के तौर पर रहेंगे। जबकि पेस अटैक की अगुवाई का आवेश खान के कंधों पर होगा। पिछले आईपीएल सीजन में दो-तीन मुकाबले खेल कर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर रहने वाले मयंक यादव भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
आईपीएल 2023 में इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दहशत में डाला था। रवि बिश्नोई और मोहसिन खान भी LSG मैनेजमेंट को अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित कर चुके हैं ऐसे में साल 2025 के लिए ये खिलाड़ी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स, तो जीत सकती है IPL 2025 का खिताब
मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मयंक यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।
ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा गदर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा