पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल नीलामी 2022 के दौरान कुल 23 खिलाड़ियों को खरीदा। Punjab Kings के लिए, लियाम लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ रुपये में सबसे महंगे खिलाड़ी रहें।
अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) , तो IPL 2022 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार
1. शिखर धवन
शिखर धवन आईपीएल 2022 में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। दिल्ली के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 587 रन और 3 अर्द्धशतक लागये थे। शिखर की मौजूदगी से टीम को अनुभवी खिलाड़ी का साथ मिलेगा। साथ ही एक ताबड़तोड़ शुरुआत भी।
2. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में नामित किया गया है। उन्हें नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया गया था।पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैच खेले और 40.09 की औसत से 441 रन बनाए। इस दौरान अग्रवाल ने भी 4 अर्धशतक जड़े।
3. जॉनी बेयरस्टो
आईपीएल 2022 में जॉनी बेयरस्टो टीम के लिए नम्बर तीन पर उतर कर उन्हें स्थिरता प्रदान कर सकते है। बेयरस्टो टीम के विकेटकीपर भी होंगे।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बेयरस्टो को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य थे। उन्होंने 7 मैचों में 41.33 की औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से 248 रन बनाए।
4. लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल नीलामी 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सबसे महंगी पिक थे , उन्हें 11.50 करोड़ में खरीदा गया। इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।
5 मैचों में उन्होंने 42 रन बनाए थे। उनके लिए सीजन अच्छा नहीं रहा था पर लिविंगस्टोन ने द हंड्रेड 2021 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता था। जहां उन्होंने कुल 27 छक्के लगाए।
5. राज अंगद बावा
राज अंगद बावा टीम के लिए मध्यक्रम के एक और बल्लेबाज हो सकते हैं। टीम ने इस युवा खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा। बावा भारत की अंडर -19 टीम का हिस्सा थे जिसने हाल ही में अंडर 19 विश्व कप 2022 जीता था।
वह एक ऑलराउंडर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 10 U19 वनडे खेले हैं। 8 पारियों में उन्होंने 57.16 की औसत से 343 रन बनाए है।
6. भानुका राजपक्षे
भानुका राजपक्षे एक और बल्लेबाज हो सकते हैं जिन्हें टीम मध्य क्रम में चुन सकती है। पंजाब किंग्स ने श्रीलंका के इस ऑलराउंडर को 50 लाख रुपये में खरीदा। राजपक्षे श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य हैं। वह इस साल अपना डेब्यू आईपीएल सीजन खेलेंगे।
7. शाहरुख खान
शाहरुख खान टीम में एक आल राउंडर और फिनिशर के रूप में खेलेंगे। टीम ने ऑलराउंडर को आईपीएल 2022 के दौरान 9 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में वापस खरीदा।
पिछले साल खान ने 11 मैच खेले और टीम के लिए 153 रन बनाए। सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद में 6 लगा कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
8. हरप्रीत बरार
बाएं हाथ के इस ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी के साथ साथ पिंच हिटिंग से भी पिछले सीजन में सबको प्रभावित किया। इस मेगा नीलामी में हरप्रीत को पंजाब ने वापिस खरीदा। पिछले सीजन में उन्होंने 7 मैच में 5 विकेट हासिल किये साथ ही 64 रन बनाए।
9. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह को नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज एक और तेज गेंदबाज हो सकता है जिसका टीम हर मैच में इस्तेमाल कर सकती है। सिंह ने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 12 मैचों में 20.77 की औसत से 18 विकेट लिए।
10. कागिसो रबाडा
कगिसो रबाडा आईपीएल 2022 की नीलामी में टीम के लिए महत्वपूर्ण सौदों में से एक है। फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा। 2020 में उन्हीने पर्पल कैप जीती थी। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 15 मैचों में 30.40 की औसत से 15 विकेट हासिल किए।
11. राहुल चाहर
पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) ने दाएं हाथ के स्पिनर को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने 11 मैचों में 24.56 के औसत और 7.39 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए।