IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी खेली जाने के बाद अब दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही। वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब सीरीज का तीसरा एवं आखिरी वनडे मुकाबला 22 मार्च को आज चेन्नई स्थिति में चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह सीरीज का आखिरी मुकाबला होने के साथ ही काफी महत्वपूर्ण मुकाबला है क्योंकि इसी मुकाबले से कौन सी टीम सीरीज जीतेगी इस बात का फैसला होना है।
दरअसल, इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी सीरीज पर कब्ज़ा उस टीम का होगा। मगर अब तीसरे वनडे मुकाबले पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। कहा यह जा रहा है कि तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है। ऐसे में आइए जानने का प्रयास करते हैं कि आज के दिन चेन्नई में कैसा मौसम रहने वाला है…
तीसरे वनडे के दिन कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम (IND vs AUS)
मौजूदा समय में पूरे देश भर के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में चेन्नई भी इससे अछूती नहीं है। चेन्नई के मौसम के बारे में वेदर डिपार्टमेंट की माने तो 22 मार्च को चेन्नई के मौसम में गर्मी के साथ उमस रहने की उम्मीद जताई जा रही है और इतना ही नहीं बारिश के आसार भी हैं।
आपको बताते चलें कि 22 मार्च के दिन दोपहर के समय तकरीबन 1:30 से रात के 9:30 बजे तक 40 से 60% तक की बारिश की संभावना जताई जा रही है। दूसरी तरफ दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और शाम को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। गर्मी के इस माहौल में खिलाड़ी उमस से परेशान दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: मिचेल स्टार्क के पंजे में फंसी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 117 रन पर ढेर हुई पूरी टीम
तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाए की चेन्नई की पिच
मौसम के बाद यदि हम एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच के बारे में बातचीत करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे विकेट धीमा हो जाएगा।
विकेट धीमा होने के बाद पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। एक तरफ जहां दोनों तरह के गेंदबाजों को इस पेज पर फायदा मिलेगा तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
मुकाबला रद्द होता है तो किसी मिलेगी ट्रॉफी?
मान लीजिए कि अगर तीसरे मुकाबले के दौरान बारिश आती है और मुकाबला नहीं खेला जा सकता है तो ऐसी स्थिति में मुकाबले को रद्द घोषित किया जाएगा।
सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी और दोनों टीमों को सीरीज साझा करनी होगी। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक मुकाबला जीता है तो दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने अपनी पाले में किया था।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: मिचेल स्टार्क के पंजे में फंसी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 117 रन पर ढेर हुई पूरी टीम