Royal Challengers Bangalore को आखिरकार अपना नया कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में मिल गया है। उम्मीद की जा रही है कि नए कप्तान के साथ टीम की किस्मत भी बदलेगी और टीम पहली बार आईपीएल खिताब हासिल करेगी।
अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी Royal Challengers Bangalore, तो आईपीएल 2022 जीतने की बन सकती है प्रबल दावेदार
1. फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) 2022 में एक पूरी तरह से नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी 2020 और 2021 में, टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने ओपनिंग की थी।
यह जोड़ी काफी प्रभावी थी, लेकिन 2022 में आते, उनके नए कप्तान, फाफ डु प्लेसिस, बतौर सालामी बल्लेबाज पहली पसंद होंगे। फाफ ने चेन्नई के लिए अभी तक शानदार किया था, RCB को उनसे वैसी ही उम्मीद होगी।
2. अनुज रावत
दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम अनुज रावत के साथ जाना पसंद करेगी। सामने फाफ डु प्लेसिस के होते हुए अनुज को भविष्य के लिए काफी कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही वह इतने अनुभवी जोड़ेदार के होते हुए बेफिक्र हो कर खेल सकते है।
3. विराट कोहली
विराट अपनी ओरिजनल पोजिशन तीसरे नम्बर पर खेलना पसंद करनेंगे। विराट की उपस्थिति मध्यक्रम को मजबूती देगी। इस बार विराट के ऊपर कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं है जिस कारण वह बेफिक्र होकर खेल सकते है।
4. ग्लेन मैक्सवेल
मैक्सी को उनके पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए रिटेन किया गया था। जहां उन्होंने 15 मैचों में 500 से ऊपर रन बनाए और तीन विकेट लिए। इस सीजन में मैक्सवेल से फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। उनके पास भी ढेर सारा अनुभव है।
5. महिपाल लोमरोर
महिपाल लोमरोर अपनी अग्रेसिव बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। पर वक़्त आने पर वह अच्छी तरह से पारी को संभालने का दमखम भी रखते हैं। इसी के साथ वह 1-2 ओवर स्पिन भी डाल सकते है।
6. दिनेश कार्तिक
फिनिशर की भूमिका KKR के पूर्व कप्तान बखूबी निभा सकते है। साथ ही वह बतौर विकेटकीपर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे। कार्तिक ने पूर्व में भी काफी बार राष्ट्रीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल टीम को जीत दिलाई है। उनकी फ्रेंचाइजी उनसे ऐसी ही उम्मीद रखेगे। उनके पास 213 आईपीएल मैचों का अनुभव है।
7. वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वनिन्दू हसरंगा थोड़ी बहुत पिंच हिटिंग और अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। 35टी20I में उनके नाम 315 रन और 57 विकेट है। उन्होंने टी20I विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते है।
8. शाहबाज अहमद
बंगाल के लिए खेलने वाला ये खिलाड़ी आल राउंडर की भूमिका काफी अच्छे से अदा करता है। उन्होंने 40 टी20 में 293 रन बनाए है साथ ही 35 विकेट लिए है। उनके टीम में होने से टीम को बैलेंस मिलेगा।
9. हर्षल पटेल
पिछले साल के पर्पल कैप होल्डर को वापिस खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। हर्षल की मौजूदगी टीम के लिए काफी फायदेमंद होगी। भारत के लिए खेलते हुए भी उन्होंने जरुरी समय पर टीम को सफलता दिलाई।
10. जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज टीम की पेस अटैक की अगुवाई करेगा। उनके नाम 27 टी20I में 40 विकेट है। अभी तक उन्होंने कुल 12 आईपीएल खेले है जिसमें 12 विकेट हासिल किए हैं। वह अपनी गति से अच्छे खासे बल्लेबाजों को भी मात दे सकते है।
11. मोहम्मद सिराज
सिराज को भी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया गया था। जिस समय विराट टीम के कप्तान थे सिराज उनके लिए ब्रह्मास्त्र थे।
सिराज के पास 50 आईपीएल मैच का अनुभव है जिसमें वह 50 विकेट ले चुके है। पॉवरप्ले में वह काफी कारगर साबित होते है।