अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें लिस्ट

टीम इंडिया आज आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ “करो या मरो” की स्थिति वाला मुकाबला खेलेगी। आज का मुकाबला टीम इंडिया हार जाती है तो वह T20 वर्ल्ड कप 2021 के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद भी खो देगा।

वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में मिली दो हार के बाद जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगी। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को बेहतर परफॉर्मेंस करना होगा। सही टीम चयन भी समस्या बनी हुई है। ऐसे में पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को कुछ सुझाव दिए हैं।

ये हैं आकाश चोपड़ा के दो सुझाव

sky india tri

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आज यानी कि बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले बेहद अहम मुकाबले को लेकर टीम इंडिया को दो सुझाव दिए हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर आज के मुकाबले में खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव बिल्कुल फिट है।

ये भी पढ़े- T20 World Cup: भारत के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं अफगानिस्तान के ये क्रिकेटर,आखिरी सबसे खतरनाक

RAHUL CHAHAR TR

तो उन्हें वापस ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं वरुण की जगह राहुल चाहर को मौका देने की बात भी कही है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है। इस वीडियो में आकाश चोपड़ा टीम इंडिया की सटीक प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए देखे जा रहे हैं। आकाश के मुताबिक टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में आप कंपटीशन की बात नहीं करते हैं लेकिन प्रतियोगिता इतनी बड़ी है कि भारतीय टीम को हार कहां हजम होने वाली है।

आकाश चोपड़ा ने आज के मुकाबले के मुकाबले के लिए इंडिया दो सुझाव दे दिए हैं। चोपड़ा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव अगर अपनी चोट से उबर आए हैं तो उन्हें नंबर चार पर दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए टीम में शामिल किया जाए। यदि आकाश चोपड़ा के दूसरे सुझाव की बात करें तो उनका साफ मानना है कि वरुण को टीम से बाहर करके उनकी जगह पर राहुल चाहर को मौका दिया जाना चाहिए।

टॉप ऑर्डर में बिल्कुल भी ना करें छेड़छाड़

virat kohli 1 nov tr 1

इसी के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को एक और सुझाव दिया है आकाश चोपड़ा ने कहा कि पिछली मैच की तरह टीम इंडिया के टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाजों के साथ बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। इसका मतलब यह हुआ कि आकाश चोपड़ा मानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग करना चाहिए और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को खुद आना चाहिए।

ये भी पढ़े- भारत का अफगानिस्तान से मुकाबला आज: कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश का है साया? जानिए यहां

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है :– रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर।