अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी Team India, तो T20 वर्ल्ड कप जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार

पुरुषों का टी20I विश्व कप इस साल अक्टूबर से शुरू होना है। पिछले टी20I में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम (Team India) को एक नया कप्तान मिला है। साथ ही टीम में कई युवाओं को मौका भी दिया जा रहा है।

अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी Team India, तो टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की बनेगी सबसे प्रबल दावेदार

1. रोहित शर्मा

ROHIT WIN T20 SERIZE VS SL

रोहित टी20I में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है, साथ ही बतौर कप्तान उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार किया। टीम उनकी कप्तानी में लगातार 9 टी20I जीत चुकी है वहीं बतौर बल्लेबाज भी रोहित दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उनके नाम 125 टी20I में 3313 रन है, वह भी 140 की स्ट्राइक रेट से।

2. केएल राहुल

images 33 16

केएल राहुल और रोहित जब भी साथ में खेले है उन्होंने कमाल किया है। हाल फिलहाल में राहुल इंजरी के कारण परेशान है, पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका टीम में होना बहुत जरूरी है।

राहुल और रोहित ने आजतक टी20I में 27 बार साथ मे बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने लगभग 60 की औसत से 1535 रन बनाए है। इस दौरान उनके बीच 5 बार शतकीय और 8 बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। इसको देखते हुए रोहित और राहुल की जोड़ी टी20I विश्व कप के लिए सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हो सकती है।

3. विराट कोहली

images 34 18

Team India के पूर्व कप्तान जब फॉर्म में नहीं भी होते है तो भी आसानी से अर्धशतक लगाने के माद्दा रखते है। इस बात की गवाही खुद उनके आंकड़े देते है।

विराट कोहली के नाम 97 टी20I में 3296 रन है – जो कि 50 के भी ऊपर की औसत से आये है। ऐसे में विराट नम्बर 3 पर टीम की पहली पसंद है। उनके टीम में होने से रोहित को बतौर कप्तान भी सहारा मिलेगा।

4. श्रेयस अय्यर

2 51

मौजूदा दौर में श्रेयस भारतीय टीम में स्पिन के खिलाफ सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। जब जब उन्हें मौका मिला है उन्होंने योगदान दिया है। वैसे श्रेयस को विराट के विकल्प के रूप में देखा जाता है, पर उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्हें और विराट अगर दोनों को टीम में जगह मिलती है तो टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी। उनके नाम 36 ODI में लगभग 37 की औसत से 809 रन है। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक आये है।

5. सूर्यकुमार यादव

images 35 21

सूर्यकुमार के टीम में आने से ही Team India के मध्यक्रम जो काफी कमजोर दिख रहा था को काफी हद तक मजबूती मिली, इतना ही नहीं यादव ने कई बार टीम को बतौर फिनिशर जीत भी दिलाई।

उनके टीम में रहने से भारतीय टीम को स्थिरता मिलेगी। उनके नाम 14 टी20I में 39 की औसत से 351 रन है। टी20I विश्व कप की टीम में उनके होने से टीम के खिताब जीतने की संभावना और बढ़ जायेगी।

6. ऋषभ पंत

images 37 18

पंत एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ साथ एक पिंच हिटर भी है। चाहे परिस्थिति कुछ भी हो वह हमेशा आक्रमक अंदाज अपनाते है। उनके इस अंदाज के चलते टीम कई बार हारे मैच भी जीत जाती है। अगर ऋषभ टी20I विश्व कप के दौरान फॉर्म में होते है तो Team India को अकेले दम पर भी जीत दिला सकते है। उनके नाम 43 टी20I में 683 रन है।

7. वैंकटेश अय्यर

images 37 16

पिछले टी20I में Team India की सबसे बड़ी दिक्कत एक आल राउंडर की कमी थी। हार्दिक ने लगभग न के बराबर गेंदबाजी की, लेकिन तबसे लेकर अब तक भारत को आखिरकार उनका विकल्प मिल ही गया। जो अच्छी बल्लेबाजी तो करता ही है साथ में 4 ओवर भी डाल सकता है। वेंकटेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैचों में बतौर फिनिशर भी भूमिका निभाई। 9 टी20I में उनके नाम 133 रन है। साथ ही 5 विकेट भी है।

8. दीपक चाहर

deepak chaher..1

दीपक चाहर ने कई बार टीम को पॉवरप्ले के दौरान सफलता दिलाई है। जिसके चलते टीम ने विपक्षी टीम को कम टोटल बनाने दिया है, या विपक्षी टीम को चेज करने में मुश्किल हुई है। इतना ही नहीं वक़्त आने पर वह बल्ले से भी प्रदर्शन करते है। दीपक के नाम 20 टी20I में 26 विकेट है। टी20I में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है।

9. हर्षल पटेल

harshal patel..3

पटेल ने बतौर डेथ ओवर गेंदबाज खुद को साबित किया है, चाहे आईपीएल हो या अंतराष्ट्रीय क्रिकेट। जब जब टीम मुश्किल में फंसी है उन्होंने विकेट निकाल कर टीम की वापसी करवाई है। उनके नाम 8 टी20ई में 11 विकेट है। उनकी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी किसी भी टीम को मुश्किलों में डाल सकती है।

10. जसप्रीत बुमराह

images 44 10

दुनिया के सबसे बेहतरीन यॉर्कर स्पेशलिस्ट में से एक बुमराह के नाम 57 टी20I में 67 विकेट है। खास बात ये हैं कि इस दौरन उन्होंने केवल 6.50 की इकॉनमी से रन दिए है। जो टी20I के हिसाब से काफी अच्छा है। उनकी मौजूदगी टीम को टी20 I विश्व कप जीताने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

11. रवि बिश्नोई

images 40 4

इस खिलाड़ी ने कुछ ही मैचों में सबको प्रभावित किया हैं। चाहे उनकी फील्डिंग हो या उनकी गेंदबाजी वह शानदार रहें हैं। उनके टीम में होने से टीम को मिडिल ओवर में आसानी से विकेट मिल सकते है। बिश्नोई के खाते में 4 मैचों में 4 इसकेट है। उनकी इकॉनमी में 6.75 की है।

ये भी पढ़ें- Under 19 World Cup: भारत 5वीं बार बना वर्ल्ड चैम्पियन, MS Dhoni के स्टाइल में दिनेश बाना ने छक्का जड़ जिताया U19 WC