IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीतना है अगर दूसरा टेस्ट मैच तो करना होगा केवल एक ही काम!

टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए केवल 100 रन की आवश्यकता हैं। सुनने में ये लक्ष्य एकदम आसान नज़र आ रहा हैं। पर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को बेहद मुश्किल बना दिया हैं।

भारत को आज जीत के लिए 145 रन की आवश्यकता थी। लगने लगा था कि भारत शायद ये मैच 10 विकेट से ही अपने नाम कर लेगा। पर मेंहदी हसन ने ऐसी गेंद घुमाई की भारतीय बल्लेबाज कुछ समझ नहीं पाए। टीम ने फिलहाल 45 रन बना लिए है और 4 विकेट गवां चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद को मिला धोनी जैसा धाकड़ बल्लेबाज-विकेटकीपर, काव्या मारन ने खरीदने के लिए कर दी पैसों की बरसात

भारतीय बल्लेबाजों को नहीं करनी होगी कोई जल्दीबाजी, टिक कर खेलने की है आवश्यकता

भारत को अगर कल बांग्लादेश के खिलाफ इस शर्मनाक हार से बचना है तो भारत की टीम की एक छोटा सा काम करना होगा। वह है टिक खेलना होगा। भारत की जीत के लिए केवल 100 रन चाहिए और अभी पूरे दो दिन बाकी है।

अगर भारतीय बल्लेबाज बिना कोई जल्दीबाजी दिखाए कल केवल 40 ओवर भी आराम से टिक कर मैच खेल ले तो मैच आसानी से भारत के नाम हो जायेगा।

भारत को जल्दी रन बनाने की जरूरत नहीं है। साथ ही भारत को बांग्लादेश के स्पिनर्स के खिलाफ खास सावधानी बरतनी होगी। भारतीय बल्लेबाजों को खराब गेंद का इंतजार करते हुए उन गेंद पर रन बनाने की कोशिश करनी होगी।

देखा गया है कि पिच स्पिनर्स का बहुत साथ दे रही है। ऐसे में टिक कर खेलना और खराब डिलीवरी का इंतजार करना ही जीत की तरफ एक मात्र रास्ता हैं।

अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट भी दिला सकते है जीत

फिलहाल भारत की तरफ से अक्षर अच्छे नज़र आए हैं। वह 26 रन बना कर नॉट आउट है। वही जयदेव उनादकट से भी उम्मीद होगी। उन्होंने हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी भी की थी।

अगर इन दोनों का विकेट चला भी जाता है तो पहले इनिंग में भारत के सारथी रहे ऋषभ और श्रेयस के विकेट भी मौजूद हैं। ऐसे में टीम आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हराने के लिए बांग्लादेश चलेगी तगड़ी चाल, 3 विकेट लेने वाले मेहदी हसन ने खोला राज