पाकिस्तान की पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत की प्रतिष्ठित लीग (IPL) को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत कर रहे होते। तो वे विभिन्न टीमों का हिस्सा होते।
Shoaib Akhtar ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) अगर वर्तमान में आईपीएल का हिस्सा होते तो किस टीम से खेल रहे होते। Shoaib Akhtar ने कहा कि अगर शोएब मलिक आईपीएल खेल रहे होते तो भी लखनऊ सुपरजाइंट्स के खेमे में होते।
यह खिलाड़ी खेलता राजस्थान रॉयल्स के लिए
दूसरी तरफ उन्होंने अजहर अली के बारे में पूछे जाने पर बताया कि क्या आप अजहर अली (Azhar Ali) को आईपीएल के लिए पिक करते? हालांकि यह उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि यह खिलाड़ी निश्चित तौर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आईपीएल खेल रहा होता। इस खिलाड़ी को ओपनर के तौर पर मौका दिया जाता। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें टीम काफी कम पैसे में खरीद लेती ।
Shoaib Akhtar ने अपनी बातचीत में आसिफ अली के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर आसिफ अली आईपीएल का हिस्सा होते तो वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल रहे होते। ऐसा इसलिए क्योंकि वह फ्लेम ब्योएंट प्लेयर हैं। और भी आंद्रे रसैल के साथ मिलकर खूब चौके- छक्के लगाते।
पाकिस्तान के कप्तान खेलते इस टीम के लिए आईपीएल!
Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के बारे में बात करते हुए बताया कि अगर भी आईपीएल में होते तो भी आरसीबी के लिए खेलते ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) को रिजवान जैसे खिलाड़ी पसंद है जो मैदान में काफी तेज हैं।
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में बताया कि भी अगर आईपीएल में शिरकत करते तो उन्हें मुंबई इंडियंस के खेमे से खेलते देखा जाता और यह टीम आजम को काफी पैसे देती। जबकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होते।