क्रिकेट के 5 अनोखे नियम, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे

क्रिकेट का खेल सर्वप्रथम इंग्लैंड में खेला गया था। मगर अब यह दुनिया के तमाम देशों में खेला जाने लगा है। T20 फॉर्मेट आने के बाद क्रिकेट की लोकप्रियता में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है। भारत में वैसे तो हाकी राष्ट्रीय खेल है मगर जिस तरह से क्रिकेट को तवज्जो दी जाती है।

शायद हॉकी को वह तवज्जो नहीं मिलती है। क्रिकेट को अनिश्चित ताओं का खेल कहा जाता है। क्रिकेट के मुकाबले में कब क्या हो जाए किसी बात की गारंटी नहीं होती है। क्रिकेट में कई नियम होते हैं मगर कई ऐसे भी नियम होते हैं जिनका प्रयोग कभी कभार देखने को मिलता है ऐसे बहुत सारे लोगों को यह पांच नियम नहीं मालूम होंगे इस आर्टिकल के जरिए आज हम इन 5 नियमों पर चर्चा करेंगे।

यह रहे 5 नियम :

1-क्रिकेट बॉल खो जाने पर क्या होता है

ball..2

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग टी20 क्रिकेट को कुछ ज्यादा ही तवज्जो देते हैं। T20 क्रिकेट में खिलाड़ियों को भी चौके छक्के उड़ाने में खूब मजा आता है। ऐसे में कई बार गेंद को खिलाड़ी अपनी ताकत से स्टेडियम के स्टैंड्स में पहुंचा देते हैं। ऐसे में बाल का खो जाना लाजमी होता है।

ये भी पढ़ें- चुनेंगे आईपीएल या बनेंगे कमेंट्रेटर, रवि शास्त्री के पास ऑफर्स की भरमार

काफी ढूंढने के बाद भी कभी-कभी बाल नहीं मिलती है। इसके बाद अंपायर मुकाबले के लिए नई गेंद का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं। सबके साथ की जितने व पुरानी बाल खोई है उतने ओवर पुरानी हुई बाल ही मुकाबले में इस्तेमाल की जाएगी।

2- अपील ना करने क्या बल्लेबाज को नहीं दिया जाता है आउट

हर्षल पटेल

क्रिकेट का मुकाबला देखते हुए हमने कई दफा यह गौर किया है कि क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद भारी दर्शकों की भीड़ के चलते कई बार अंपायर जब बल्लेबाज के बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में समा जाती है तो उसकी आवाज नहीं सुन पाते हैं। और बल्लेबाज को आउट नहीं देते हैं। मगर हाल के दिनों में डिसीजन रिव्यू सिस्टम तकनीकी के द्वारा इस समस्या का समाधान खोज लिया गया है मगर ऐसे में अगर फील्डिंग कर रही टीम अपील ना करें तो क्या होगा?

क्रिकेट के नियमों के अनुसार जब तक क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम का कोई खिलाड़ी अपील नहीं करता है तो अंपायर किसी भी खिलाड़ी को आउट नहीं करार दे सकता है। मगर आजकल क्रिकेट के मैदान पर कुछ सभी क्रिकेटर आउट ना दिए जाने के बावजूद भी मैदान छोड़कर बाहर चले जाते हैं। क्रिकेट में ऐसा नियम आदि मौजूद है कि अगर बल्लेबाज आउट हो जाए और फील्डिंग टीम का कोई भी खिलाड़ी अपील ना करें तो अंपायर उसे आउट नहीं दे सकता है।

3-मांकडिंग रन आउट

makding

मांकडिंग आउट करने का एक खिलाड़ियों का अलग ही तरीका है। यह तरीका हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहा है। शब्द की शुरुआत की बात करें तो सबसे पहले भारत के विनोद मकड़ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को साल 1947 में हुए एक टेस्ट मुकाबले के दौरान रन आउट किया था। इस रूल्स के मुताबिक नान स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को तभी अपनी क्रीज छोड़नी चाहिए जब गेंदबाज अपने हाथ से गेंद छोड़ चुका हो।

इस तरीके को अपनाकर बल्लेबाज को आउट करना खेल भावना के विपरीत माना जाता है। साल 2019 के आईपीएल में इसका उदाहरण देखने को मिला जब भारत के ऑफ स्पिनर रविंद्र विन आईपीएल में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करने के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ी बल्लेबाज जोश बटलर को मार्केटिंग रन आउट कर देते हैं। के बाद समूचे क्रिकेट जगत में आर अश्विन की खूब आलोचना हुई थी।

4-इंजरी होने के बाद खिलाड़ी के मैदान में लौटने का नियम

JASON ROY

क्रिकेट में समय के साथ काफी बदलाव होते रहते हैं पहले के दौरान चोटिल खिलाड़ी मैदान से बाहर आराम से बैठ सकता था और उसकी जगह सब्सीट्यूट फील्डर फील्डिंग करने के लिए मैदान में आ जाता था। ऐसे में बहुत से खिलाड़ी इसका गलत फायदा उठाते थे देखते ही देखते क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी ने इसके लिए एक नियम बना दिया। इस नियम के अनुसार अगर कोई भी खिलाड़ी मैदान से बाहर जाना चाहता है तो उसके लिए उसे अंपायर को उसका उचित कारण बताना होगा।

इस नियम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जो खिलाड़ी जितनी भी देर के लिए मैदान से बाहर जाता है उसे उतनी ही देर गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है। इस नियम से खिलाड़ियों की मनमानी करने पर काफी रोक लगी है।

5-बाल हैंडलिंग रूल्स

क्रिकेट के मैदान पर बाल हैंडलिंग से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं इस नियम के अनुसार यदि एक बल्लेबाज क्रीज पर जानबूझकर गेंद को छेड़ता है या पैर से रोकता है या अंपायर को ऐसा महसूस होता है कि वह खिलाड़ी आउट होने से बचने के ऐसा कर रहा है तो अंपायर उसे आउट करार दे सकता है।

मगर कई दफा चोट से बचने के चलते भी खिलाड़ी गेंद को हाथ लगाते हैं। ऐसे में अंपायर के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती है कि खिलाड़ी को आउट दिया जाए या ना दिया जाए। अगर सामने वाली टीम के खिलाड़ी अपील कर देते हैं तो अंपायर के सामने और भी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले 5 खिलाड़ी, नंबर-4 का सबसे अलग