टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए IPL पहले या देश? पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दिया जवाब

भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में खराब खेली। जिसका खामियाजा उसे टूर्नामेंट से बाहर हो कर उठाना पड़ा। टीम इंडिया के पूर्व T-20 कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सुपर-12 चरण से ही बाहर हो गई।

आईसीसी t20 विश्व कप में भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से गवांया तो अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार गया। इन दो मुकाबलों के बाद ही तय हो गया था कि टीम इंडिया सेमीफाइनल का सफर नहीं तय कर पाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही टीम इंडिया अपना ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेल कर वापस लौट आई है।

2 12

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम की आलोचनाएं फैन्स के अलावा पूर्व क्रिकेटर भी टीम इंडिया की आलोचना करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अपनी कप्तानी में 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने टीम इंडिया की जमकर आलोचना की थी।

उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी देश के लिए खेलने के बजाय आईपीएल को ज्यादा तरजीह देते हैं। इसलिए टीम इंडिया की यह दुर्दशा हुई है। अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस पर अपनी राय जाहिर करते हुए भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को जवाब दिया है।

आलोचकों के लिए मेरे पास टाइम नहीं है

shastri comentry

रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे ग्रुप समाचार चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘जाहिर तौर पर। इसको लेकर कोई सवाल ही नहीं है, अगर ऐसा नहीं होता तो पिछले पांच सालों में इस तरह का प्रदर्शन आपको देखने को नहीं मिलता। अगर देश के लिए खेलते हुए आपको दिमाग उस समय वहां नहीं होता तो, कौन ही बेवकूफ होगा जो देश के लिए खेलने से ज्यादा तवज्जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट को देगा।

वह भारत के लिए खेल रहे हैं, आपके चेस्ट पर बिल्ला होता है, आपको दुनिया के करोड़ों लोग देख रहे होते हैं। आप काफी लकी हैं, जो इतनी आबादी वाले देश में उन ग्यारह खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनको देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। तो यह सब दूर की कौड़ीड है और जो ऐसा कह रहा है उसके लिए मेरे पास टाइम नहीं है।’

ये भी पढ़ें- टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर कैप्टन साबित हो सकते हैं रोहित शर्मा, ये रही 3 बड़ी वजह

बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कोहली छोड़ सकते हैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी

ravi shastri kohli

हाल ही में कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ कार्यकाल पूरा होने के बाद रवि शास्त्री ने इशारों ही इशारों में कहा कि विराट कोहली T20 की कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट की भी कप्तानी को अलविदा कह सकते हैं।

रवि शास्त्री ने इसके साथ ही कहा कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले 5 वर्षों से टॉप पर है। आगे कहा कि विराट कोहली बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भविष्य में कप्तानी छोड़ सकते हैं। विराट कोहली अभी टेस्ट और वनडे टीम के नियमित कप्तान हैं।