8 फ्रैंचाइज़ी अपने प्लेयर्स को रिटेन कर चुकी हैं। अब दो नई आईपीएल टीमों के पास तीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले साइन करने की बारी है। ऐसे में अहमदाबाद की टीम की नज़र इन तीन खिलाड़ियों पर होगी।
हार्दिक पांड्या
उनके खराब प्रदर्शन और फिटनेस की चिंता को देखते हुए, हरफनमौला हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज कर दिया गया। इस स्थिति में, अहमदाबाद के मालिक मौके का फायदा उठा सकते हैं और पांड्या को अपनी टीम में ला सकते हैं। हार्दिक, जो गुजरात से ही है , अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत टीम के राडार में होंगे।
हार्दिक पिछले 2 साल से फॉर्म में नहीं है पर इसका मतलब ये हरगिज़ नहीं है कि हमेशा ऐसा ही रहेगा। एक समय मे हार्दिक सबसे बेहतरीन आल राउंडर में गिने जाते थे। फॉर्म में आने पर वह टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है। टीम उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले ही साइन करना चाहेगी।
श्रेयस अय्यर
गुजरात स्थित फ्रेंचाइजी को नेतृत्व करने के लिए एक कप्तान की आवश्यकता होगी और वे उस भूमिका के लिए श्रेयस अय्यर से संपर्क कर सकते हैं। अय्यर को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नही किया गया। भारत का यह युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज अहमदाबाद की कप्तान की खोज भी ख़त्म कर सकता है। 2020 में उनके कप्तान रहते हुए टीम आईपीएल की उपविजेता टीम के रूप में उभरी थी। 2021 आईपीएल में उन्होंने 8 मैच खेले और 35 की औसत से 175 रन बनाए।
राशिद खान
सनरायज़र्स द्वारा राशिद को रिटेन नहीं किया गया। जिसके चलते अब वह भी मेगा नीलामी में उपलब्ध होंगे।अहमदाबाद की टीम उन्हें इस ऑक्शन से पहले ही साइन कर लेना चाहेगी। हाल में राशिद को छोटे प्रारूप का सबसे अच्छा स्पिनर माना जाता है। 2021 आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट प्राप्त किये। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 7 से कम रही। इतना ही नहीं राशिद आखिरी के ओवरों में एक पावर हिटर की तरह भी टीम के काम आ सकते है।