संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक परिवार के बीच अचा’नक उस वक्त खुशी का माहौल आ गया जब उनके 11 माह के बच्चे के नाम एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली। बताया जा रहा है यह लॉटरी एक प्राइवेट कंपनी में बतौर अकाउंटेंट काम करने वाले रेबीज रहमान ने अपने बेटे मोहम्मद सालाह के नाम खरीदी थी, लेकिन जब उन्हें इस लाटरी को देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ क्योंकि उनके बेटे ने लाटरी जीत लिया।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के केरल राज्य का रहने वाला एक परिवार पिछले 6 साल से अबू धाबी में रह रहा था। इस दौरान रेबीज रहमान पिछले साल से दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन (लॅाटरी) में हाथ आजमा रहे थे। अपने बेटे मोहम्मद सालाह के नाम खरीदी गई इस लॉटरी का नंबर 1319 और वह 323 सीरिज का निकल गया।
इसको लेकर रहमान ने बताया कि मैं बेहद आत्मविश्वास और सकारात्मक हूं। मेरा बच्चे का भविष्य उज्जवल है। उनके जीवन की शुरुआत बेहद सकारात्मक तौर पर शुरू हुई है। मैं अपने आपको बेहद किस्मत वाला मानता हूं और मेरी जीवन में खुशी के ऐसे फल मिलने के लिए ईश्वर का शुक्रगुजार मानता हूं. हालांकि जब रमेश से यह पूछा गया कि वे इस पैसों का अब क्या करेंगे तो उन्होंने कहा मैंने अब तक तय नहीं किया है कि मैं अब इन पैसों का क्या करूंगा, लेकिन मेरे लिए एक बड़ी जीत है। मैंने अपने बेटे के नाम टिकट खरीदा था वह बेहद ही भाग्यशाली है।
लकी ड्रा के अन्य विजेताओं में दुबई के ही रहने वाले ईरान के निवासी शागहयेग अटरजादेह का नाम है, जिन्हें 1745 सीरिज में मर्सिडीज बेंज S560 जीता है। उनकी लॉटरी की टिकट का नंबर 0773 है।ईरान के निवासी शागहयेग अटरजादेह ने लकी ड्रा में नाम आने पर बताया कि वह नियमित रूप से दुबई ड्यूटी फ़्री के प्रचार का यह टिकट खरीदती है।