5 भारतीय बल्लेबाज, जिनके शतक लगाने के बाद टीम इंडिया कभी जीत नहीं सकी मैच; नंबर -3 बना कमेंटेटर

अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि जिस मुकाबले में वह अपने बल्ले से योगदान दें उस मुकाबले को टीम जरूर जीते। कई बार खिलाड़ी इसी उम्मीद पर शतक जड़ देते हैं मगर फिर भी उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ता है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाज जब भी शतक जड़ते है तो टीम को अक्सर जीत की मिलती है। मगर कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब भारतीय खिलाड़ियों की शतक लगाने के बावजूद भी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिनके शतक जड़ने के बाद भी टीम इंडिया को जीत नहीं नसीब हुई है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले भी नाम शामिल हैं।

1-रमन लांबा

raman lamba

भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा कई वजहों से चर्चा में रहते हैं। इस क्रिकेटर की मौत भी क्रिकेट के मैदान में हुई थी। यह बल्लेबाज अपने जमाने का विस्फोटक बल्लेबाज था।

भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 32 वनडे मुकाबले खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 27 की औसत से 783 रन निकले थे। जिनमें उनके द्वारा लगाया एकमात्र शतक शामिल था। खास बात यह कि जिस मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था। उस मैच में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था। रमन लांबा ने एक शतक के अलावा अपने कैरियर में 6 अर्धशतक भी जड़े थे।

वनडे क्रिकेट के अलावा रमन लांबा ने 4 टेस्ट मैच भी खेलें हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला था। भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज की बांग्लादेश में क्रिकेट खेलने के दौरान मैदान पर बॉल लगने से की मौत हो गई थी रमन लांबा शॉर्ट लेग पर फीलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी गर्दन में गेंद लग गई थी। जिसके बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा था।

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings: साल 2021 का आखिरी टेस्ट रैंकिंग हुआ जारी, विराट कोहली को नुकसान; जानिए कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज

2-संजय मांजरेकर

SANJAY MANHERTEKAR

जब भी सफल कमेंटेटर की बात की जाती है तो बिना संजय मांजरेकर का नाम लिए चर्चा अधूरी रहती है। अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले संजय मांजरेकर के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है।

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 74 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33. 23 की एवरेज से 1994 रन निकले थे। इसी दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था। और इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना भी करना पड़ा था। खराब दौर से जूझने के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए संजय मांजरेकर दोबारा टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेल सके।

3-रोबिन सिंह

robin singh..1

कभी भारत के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार रहे रोबिन सिंह भी बदकिस्मत खिलाड़ियों की उस लिस्ट में शामिल हैं जो खिलाड़ी शतक लगाने के बावजूद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। रोबिन सिंह ने भारतीय टीम के लिए 136 वनडे मैच खेले हैं।

इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 25.96 की औसत से 2336 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। जिस मुकाबले में रोबिन सिंह ने शतक जड़ा था टीम इंडिया उस मैच को हार गई थी। रोबिन सिंह 136 वनडे मैच में नौ अर्धशतक लगाने भी भी कामयाब हुए थे। बल्ले के साथ उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान 69 विकेट लिए थे। अपने जमाने में रोबिन सिंह शानदार फील्डरों में भी गिने जाते थे।

4-दिलीप वेंगसरकर

dileep vengsker

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर इस लिस्ट में होना सभी को हैरान करता है। दिलीप वेंगसरकर को टेस्ट क्रिकेट दिग्गजों की लिस्ट में शुमार किया जाता है। मगर वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन जारी नहीं रख सके।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगरसरकर ने टीम इंडिया के लिए कुल 129 वनडे मैच खेलें थे। इस दौरान उन्होंने 34 दशमलव 39 की औसत से 3508 रन बनाए थे। अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था। मगर उन्होंने यह शतक उस मुकाबले में लगाया था। जिसमें भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ वेंगसरकर ने वनडे क्रिकेट कैरियर में 30 अर्धशतक भी लगाए थे।

5-श्रेयस अय्यर

sreyas ayer ...1 test

भारतीय टीम के उभरते खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में भी लगभग जगह पक्की करने की होड़ में लगे हुए हैं। मगर श्रेयस अय्यर भी इन पूर्व खिलाड़ियों की तरह ही शतक लगाने के बावजूद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।

श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने वनडे करियर में कुल 18 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 49.87 की औसत से 748 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है मगर उस मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि अभी श्रेयस अय्यर क्रिकेट कैरियर के शुरुआती दौर में है। वे कभी भी इस दाग को मिटा सकते हैं।