IPL Mega Auction: नीलामी में इस खिलाड़ी को हर हाल में लेना चाहेगी मुंबई टीम, रोहित शर्मा जैसा लगाता है चौके-छक्के

आईपीएल साल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने कड़ी तैयारियां कर ली हैं। मगर अभी आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना बाकी है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में एक तगड़ी टीम बनाने की कोशिश में है।

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार रिलीज कर दिया है। जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड को टीम में बरकरार रखा है।

वही ट्रेंट बौल्ट जैसे घातक गेंदबाज को उन्होंने ऑक्शन में भेजने का फैसला किया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की नजरें इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट से पहले होने वाली नीलामी पर रहेंगी। इस नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम ऑस्ट्रेलिया को अपने दम पर साल 2021 का खिताब दिलाने वाले डेविड वॉर्नर अपने साथ जोड़ने के लिए पूरी कोशिश करती दिखाई देगी।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में निभाई है हम भूमिका

devid 16 nove warner

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने यूएई में खेले गए t20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस टूर्नामेंट में उन्हें पाकिस्तान की बाबर आजम के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया है।

ये भी पढ़ें- 2 मैच विनर्स खिलाड़ी को ऑक्शन में उतारकर RCB ने कर दी बड़ी गलती, एक था पर्पल कैप का विजेता

उन्होंने कई अहम मौको पर ऑस्ट्रेलिया को जीत भी दिलाई थी। आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में मदद करने वाले डेविड वॉर्नर ने शुरुआत में ही यह साफ कर दिया था कि इस बार वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल ना खेल कर मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला करेंगे। और इसी दौरान उनका बल्ला गरज पड़ा।

वार्नर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी मुंबई इंडियंस

mi sqaud..1

ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें अपनी खेमे में शामिल करके अपनी बैटिंग लाइनअप मजबूत करना चाहेगी वैसे भी मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शीर्ष क्रम में बैटिंग करने से पहले से ही मजबूत है। अगर डेविड वॉर्नर को शायद मुंबई इंडियंस खरीदने में कामयाब हो जाती है तो यह 3 साल 2022 के आईपीएल में एक अलग ही तेवर में नजर आएगी।

साल 2016 का आईपीएल खिताब सनराइजर्स हैदराबाद को जितवा चुके हैं वार्नर

devid 9 1

डेविड वॉर्नर ने साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके चलते उन्हें सत्र के आखिरी मुकाबलों में टीम ने कप्तानी छीन कर बेंच पर बैठा दिया था और तो और उन्हें स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान भी नहीं ले जाती।

जबकि साल 2016 में डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जितवा आया था। साल 2016 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में आरसीबी को करारी मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

ये भी पढ़ें- जब रविंद्र जडेजा पर लगा था आईपीएल में एक साल का बैन, धोखा देकर बनना चाहते थे मालामाल!